रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से चलने व निकलने वाली दो अलग-अलग ट्रेन में रेलवे ने अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है। ये व्यवस्था दिसंबर तक रहेगी। इसके अलावा एक ट्रेन में ये जनवरी की शुरुआत तक रहेगी। रेलवे के अनुसार इससे यात्रियों को अतिरिक्त सीट की सुविधा मिलेगी।
सोमनाथ-जबलपुर-सोमनाथ ट्रेन में
ट्रेन नंबर 1463, 11464, 11465, 11466 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर में अस्थायी रुप से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया गया है। जबलपुर से ये शुरुआत 13 नवंबर से हो गई है व 1 जनवरी तक ये सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इसके अलावा सोमनाथ से ये सुविधा 2 जनवरी तक यात्रियों को मिलेगी। अतिरिक्त स्लीपर कोच में 72 सीट होने से प्रतिक्षा के यात्रियों के टिकट आसानी से कंफर्म हो जाएंगे।
इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट टे्रन में
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 11471-11472 इंदौर-जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट ट्रेन में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच रेलवे ने लगाने का निर्णय लिया है। ये कोच स्थायी रुप से रहेगा। 16 नवंबर से 17 जनवरी तक दोनों दिशाओं में ये इस ट्रेन में थर्ड एसी का कोच स्थाायी रुप से लगा रहेगा।