14 सितंबर को पीएम मोदी मध्यप्रदेश में 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
रतलाम. पीएम नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे और बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल परिसर का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी नर्मदापुरम में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला भी रखेंगे रखेंगे।
रतलाम को देंगे 460 करोड़ से ज्यादा की सौगात
एमपी दौरे पर आ रहे पीएम नरेन्द्र मोदी रतलाम को 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की सौगात देगें। रतलाम में इंडस्ट्रियल पार्क को कपड़ा, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाने की अवधारणा की गई है। यह पार्क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से बेहतर तरीके से जुड़ा होगा और पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। इससे युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
एमपी को देंगे ये सौगातें..
- भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे।
- अत्याधुनिक रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा।
- यह लगभग 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी, जो कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक हैं।
- पीएम नरेन्द्र मोदी एमपी में 6 नए आईटी पार्क की आधारशिला रखेंगे।
- नर्मदापुरम जिले में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' में दस परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
- 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' नर्मदापुरम को 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के खिलाफ INDIA महागठबंधन मध्यप्रदेश से करेगा 'ऐलान-ए-जंग'