देश की इस बड़ी बैंक याने की पीएनबी में शनिवार व रविवार को एटीएम से रुपए निकालने पर रोक लगा दी गई है।
रतलाम। नीरव मोदी ने जो कुछ भी देश की बड़ी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के साथ किया, उसका असर अब तक कामय है। देश की इस बड़ी बैंक याने की पीएनबी में शनिवार व रविवार को एटीएम से रुपए निकालने पर रोक लगा दी गई है। इस रोक के पीछे कारण जो बताए जा रहे हो, लेकिन बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है की रात से लेकर रविवार सुबह 11 बजे तक एटीएम से रुपए नहीं निकलेंगे।
पंजाब नेशनल बैंक मे देशभर में शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह ११ बजे तक एटीएम से रुपए निकालने पर रोक लगा दी गई है। ग्राहकों को इस मामले में बैंक की तरफ से मोबाइल पर संदेश मिले है। इस बारे में ग्राहकों का कहना है की जब से नीरव मोदी ने बैंक में गड़बड़ की है, तब से बैंक में काम की गति कम हो गई है। कभी रुपए निकालने पर रोक तो कभी नए खाते खोलने पर रोक लग रही है। एेसे में अब नई रोक परेशानी पैदा करने वाली है।
दो दिन रहता वीकएंड
असल में शनिवरा व रविवार को वीकएंड रहता है। एेसे में आमजन परिवार के साथ बाहर घुमने जाता है। कैशलेस के युग में जरुरत होने पर एटीएम से रुपए निकालता है। अन्य बैंक के एटीएम से रुपए निकालने पर शुल्क लगता है। एेसे में स्वयं की बैंक से अब रुपए निकालने के लिए 3 मार्च रात 10 बजे से रविवार सुबह 11 बजे तक बैंक ने रोक लगा दी है। बैंक का कहना है की एेसा उपभोक्ताओं के हित के लिए किया जा रहा है।
साफ्टवेयर अपडेट है कारण
पीएनबी 3 मार्च की रात 10 बजे से रविवार सुबह 11 बजे तक अपने साफ्टवेयर को अपडेट करेगी। इसलिए एटीएम काम नहीं करेंगे।
इन्होने अलर्ट जारी किया
एक तरफ जहां पीएनबी के एटीएम ३ मार्च रात 10 बजे से रविवार सुबह 11 बजे तक काम नहीं करेंगे, दूसरी तरफ देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई ने एक नया अलर्ट जारी कर दिया है। एसबीआई के अनुसार उनकी तरफ से कभी भी ग्राहक से एटीएम का पीन या खाता नंबर नहीं पुछा जाता है। एेसे में अगर इस प्रकार के फोन आए तो जानकारी साझा न करें।