22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam दो सूदखोर महिलाओं के साथ भाजपा नेता पुत्र पर पुलिस का शिकंजा

भाजपा नेता के सूदखोर पुत्र और दो महिलाओं के खिलाफ डीडीनगर पुलिस ने दर्ज किया ऋणियों का संरक्षण अधिनियम में केस

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Nov 20, 2022

रतलाम. ईश्वरनगर निवासी युवक 25 साल के हेमंत पिता बनेसिंह सोलंकी को 40 हजार रुपए ब्याज से उधार लेना उस समय भारी पड़ गया जब पूरी राशि ब्याजखोर महिला को चुकाने के बाद भी उस पर एक लाख रुपए का बकाया बताकर महिला ने अपनी बहन और भाजपा नेता पुत्र के साथ मिलकर उसके मकान का बेचने का एग्रीमेंट करवा लिया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों महिलाओं और भाजपा नेता पुत्र पर ऋणियों का संरक्षण अधिनियम में केस दर्ज किया है। दोनों महिलाओं को रविवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह है मामला
हेमंत ने बताया उसने ईश्वनगर की माया उर्फ देविका पिता राजू भारती से जून 2022 में 25 हजार रुपए में मोबाइल फोन खरीदा था। इसके बाद तीन चार किश्तों में करीब 15 हजार रुपे और उससे उधार लिए। पूरी राशि 40 हजार रुपए थी। इसके बदले माया को वह 10 हजार रुपए महीना किस्त के रूप में देता रहा। ऐसा करके उसने उससे उधार ली राशि 40 हजार रुपए उतार दिए।

70 हजार रुपए बकाया होना बताया
हेमंत के अनुसार माया ने 18 नवंबर को कहा कि ब्याज कुल मिलाकर सत्तर हजार रुपए हो गए हैं। यह राशि आज ही चाहिए नहीं तो एक एग्रीमेंट करा रही हूं जिस पर हस्ताक्षर करना पड़ेगा। महिला ने एग्रीमेंट में राशि लेने की बजाय उसके मकान को बेचने का ही एग्रीमेंट करवा दिया और हेमंत से हस्ताक्षर भी करवा लिए।

एक लाख दो नहीं तो घर खाली करो
शनिवार की शाम पांच बजे माया भारती, माया की बहन ललिता भारती और भाजपा नेता मधु पटेल का पुत्र पवन पटेल घर आए और कहा जिस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे वह घर का विक्रयनामे का एग्रीमेंट था। अब एक लाख रुपए दे नही तो घर खाली करो। घर खाली नहीं करते तो पांच हजार रुपए माह किराया देना होगा।