22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारा 40 पार: वोट देते समय वोटर का पारा रहे नीचे इसलिए पोलिंग बूथ पर लगेंगे कूलर

पारा 40 पार: वोट देते समय वोटर का पारा रहे नीचे इसलिए पोलिंग बूथ पर लगेंगे कूलर

2 min read
Google source verification
patrika

पारा 40 पार: वोट देते समय वोटर का पारा रहे नीचे इसलिए पोलिंग बूथ पर लगेंगे कूलर

रतलाम. इस बार भीषण गर्मी में मतदाताओं वोट डालने डालने के दौरान पसीना नहीं बहाना होगा। बढ़ते तापमान में मशीनों के खराब होने की आशंका के चलते पोलिंग बूथ में कूलर लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं मतदाताओं की कतार के लिए भी अलग से कूलर लगाने के निर्देश चुनाव आयोग ने जारी किए हैं।

असल में वीवीपैट मशीनें गर्मी में ४० डिग्री से अधिक का तापमान होने पर काम करना बंद कर देती हंै। इस समय तापमान ४२-४४ डिग्री के बीच चल रहा है। १९ मई को जब संसदीय क्षेत्र में चुनाव होगा तब ये संभावना व्यक्त की जा रही है कि तापमान ४३-४६ डिग्री के बीच रहेगा। वीवीपैट मशीन ठीक से काम करती रहें व चुनाव की प्रक्रिया रुके नहीं इसलिए पहली बार संसदीय सीट के ४६९६ मतदान केंद्रों पर कूलर लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ये कूलर ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय लगवाएगी। इसके लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। निर्वाचन विभाग किसी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहता है। इसलिए संसदीय सीट के सभी मतदान केंद्र पर वीवीपैड मशीन के पाास कूलर लगाने के लिए कह दिया गया है।

बाहर भी जरूरत अनुसार
एेसा नहीं है कि ये कूलर सिर्फ वीवीपैट मशीन के करीब लगाए जाएंगे। मतदान केंद्र के बाहर जहां पर लंबी-लंबी लाइन लगने की स्थिति है, वहां पर भी मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं के लिए कूलर लगाने के आदेश जारी हुए हैं। जहां मतदाताओं के लिए कूलर लगाने में ग्राम पंचायत या निकाय सफल नहीं हो पाएंगे, उसको केवल वीवीपैट के लिए तो लगाना अनिवार्य किया गया है।

इस प्रकार से लगेंगे कूलर

विधानसभा-बूथ अनुसार कूलर संख्या
सैलाना-२५६

रतलाम शहर-२५७
रतलाम ग्रामीण-२५२

पेटलावद-३२१
थांदला-३०४

झाबुआ-३५६
जोबट-३२५

अलीराजपुर-२७७
कुल-४६९६

सभी व्यवस्था करने को कहा है

वीवीपैट मशीन ४० डिग्री से अधिक तापमान होने वर बंद होने का खतरा रहता है। इसलिए संसदीय क्षेत्र के ४६९६ मतदान केंद्र पर ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय को कूलर लगाने के लिए कहा गया है।
- सोमेश मिश्रा, आईएएस, अपर कलेक्टर