21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तंबाकू की लत दे रही इस शहर के लोगों को कैंसर!

कैंसर का नाम सुनते ही एक भयावक सा चेहरा सामने आ जाता है। आपको पता है भारत में मिजोरम की राजधानी आईजोल एक ऐसा राज्य है, जहां देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कैंसर की बीमारी की आशंका बहुत अधिक है।

less than 1 minute read
Google source verification

कैंसर का नाम सुनते ही एक भयावक सा चेहरा सामने आ जाता है। आपको पता है भारत में मिजोरम की राजधानी आईजोल एक ऐसा राज्य है, जहां देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कैंसर की बीमारी की आशंका बहुत अधिक है।

पॉपुलेशन बेस्ड कैंसर रजिस्ट्रीज (पीबीसीआर) की मानें तो आईजोल में हर चार में से एक पुरुष के जीवन के किसी भी अवस्था (74 वर्ष की उम्र तक) में कैंसर की चपेट में आने की आशंका है, जबकि भारत के अन्य महत्वपूर्ण शहरों में यह संख्या सात-आठ में एक की है।

मिजोरम में कैंसर के नोडल अधिकारी और पीबीसीआर के मुख्य जांच अधिकारी एरिक जोमाविया का दावा है कि आईजोल में महिलाओं के कैंसर होने का खतरा हर पांच में एक को है, जबकि मुंबई में आठ में एक और दिल्ली में सात में एक को है। तंबाकू की खपत के मामले में पूरे देश में मिजोरम पहले स्थान पर है।

पीबीसीआर ने पाया है कि पूर्वोत्तर के राज्य में कैंसर का प्रमुख स्रोत तंबाकू का इस्तेमाल है। जोमाविया ने पीबीसीआर के हवाले से कहा है, मिजोरम में हर साल औसतन 725 लोगों की कैंसर से मौत होती है, जहां की कुल आबादी करीब 11 लाख है। वर्ष 2012 और 2014 की रपट के बीच कैंसर के चार हजार 656 नए मामले सामने आए हैं।

इनमें 2089 महिलाएं हैं। इसकी पुष्टि करते हुए कहा गया है कि राज्य में हर साल औसतन कैंसर के 1552 नए मामले सामने आते हैं। इस प्रदेश की सीमा म्यांमार और बांग्लादेश से लगी हुई है। आईजोल पीबीसीआर के मुताबिक, पिछले तीन वर्षों (2012 से 2014) तक 2176 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 830 महिलाएं और 1346 पुरुष शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल