13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए नया एप, दस्तावेज गुम हुए तो भी नहीं होगी परेशानी

रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (शार्ट:PPO इंग्लिश: Pension Payment Order) को मरते दम तक घर कि किसी फाइल में या फिर बैंक के लॉकर में संभाल कर रखने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डिजिटल लॉकर उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें केंद्रीय पेंशनर अपना पेंशन पेमेंट ऑर्डर रख सकते हैं।

2 min read
Google source verification
government employee

government employee

रतलाम. सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों को अगर उनका पेंशन भुगतान आदेश जो कि एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, अगर खो जाते या गुम हो जाते है तो फिर से प्राप्त करने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है। इसके पाने के लिए कई चक्कर सेवानिवृत कर्मचारियों को कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब इस परेशानी से दूर करने के लिए बड़ा कदम सरकार ने उठाया है। पेंशन पेमेंट लेने के लिए जरूरी दस्तावेज अब एक ही स्थान पर डिजिटल सेव करने के लिए जरूरी एप जारी किया गया है, जो सभी विभाग में मान्य किया गया है।

इस मामले में एक पहल करते हुए केंद्र सरकार के सचिव मनोज कुमार ने आदेश जारी किया गया है। इसमे इस बात का उल्लेख है कि अब इलेक्ट्रॉनिक पेंशन पेमेंट ऑर्डर के माध्यम से पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम जनरेट कर डीजी लॉकर अकाउंट पेंशन पेमेंट ऑर्डर प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा वह कर्मचारी भी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे जिन्हें अपने पेंशन भुगतान आदेश प्राप्त करने में विलंब होता था। अब घर बैठे भविष्य ऐप डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे, जिससे सबसे बड़ी सुविधा यह है कि घर बैठे आप पीपीओ प्राप्त कर पाएंगे तथा ऑफिस के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे।

यह सुविधा भी जोड़ी इसमे

इसमें यह भी सुविधा है कि अगर पेंशन भुगतान आदेश में कोई परिवर्तन किया जाना प्रस्तावित है तो ऑटोमेटिक और जनरेट कर नए पीपीओ में परिवर्तित हो जाएगा तथा सभी जानकारी एप पर प्राप्त कर सकते हैं। भविष्य ऐप के माध्यम से सेवानिवृत्त या सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों पर लागू होगा।

IMAGE CREDIT: patrika

इससे लाभ होगा सभी को
इस एप से सेवानिवृत सभी कर्मचारियों को बड़ा लाभ होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि पेंशन से जुड़े सभी दस्तावेज एक ही एप में सेव हो जाएंगे जिससे भविष्य में कभी गुम हो जाए या खो जाए तो उनको तलाश करने के लिए परेशानी नहीं होगी। इस एप को सरकार ने सभी विभाग में मंजूरी दी है।
- प्रकाशचंद्र व्यास, अध्यक्ष सेंट्रल गवर्नमेंट व रेलवे फेडरेशन