12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रधानमंत्री आवास योजना की मार्जिन मनी में 25 लाख का अंशदान देना सौभाग्य की बात

डोसीगांव में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर 75 परिवारों का मिला आवास

3 min read
Google source verification
Pradhan Mantri Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana

रतलाम. आज बड़े ही हर्ष का विषय है कि हम दीपावली के पूर्व शिव शंकर झुग्गी में रहने वाले 75 परिवारों को नवीन फ्लेट में गृह प्रवेश करवा रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन ने हितग्राहियों के बैंक लोन की मार्जिन मनी में प्रति हितग्राही 10-10 हजार रूपए के रूप में अब तक 25 लाख रूपए की सहायता दी है, जो मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात है। 25 लाख रूपए हितग्राहियों द्वारा भी जमा करवाए गए है। उनके पास मकान पहले भी था, लेकिन अब जो मकान मिला है, इससे न केवल पूरे परिवार का जीवन सुधरेगा अपितु बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण भी होगा।

उक्त उदगार विधायक चेतन्य काश्यप ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलब्ध में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के दौरान शिवशंकर कॉलोनी में निवासरत 75 परिवारों को डोसीगांव स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस फ्लेटों में गृह प्रवेश कराने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि नये आवास में रहने से ये परिवार उन्नति करेंगे व इनके बच्चो का विकास होगा। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम नगर निगम पहला ऐसा नगर निगम है जो कि स्वंय की निधि लगाकर गरीबों के लिये आवास का निर्माण करवा रहा है, यह पुण्य का कार्य है इसके लिये नगर निगम आयुक्त व निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशंसा के पात्र है। गरीबों को आवास उपलब्ध कराये जाने में बैंकों ने भी पूरा सहयोग कर हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराया है।

IMAGE CREDIT: patrika

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने इस अवसर पर कहा कि रतलाम नगर को चेतन्य काश्यप जैसा सेवाभावी विधायक मिलना गर्व की बात है, क्योंकि वे राजनीति में सेवा के लिए ही आये है ओर प्रत्येक क्षेत्र में सेवा का कार्य कर रहे है। आज शिव शंकर कालोनी के 75 परिवारों को नया आवास मिलने से इनकी दीपावली निश्चित ही धूमधाम से मनेगी। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की सहसंयोजक अनिता कटारिया ने कहा कि विधायक चेतन्य काश्यप की आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराये जाने की सोच अनुकरणीय है। पूरे देश में ऐसी ही सोच प्रधानमंत्री आवास योजना के रूप में आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध करा रही है।

IMAGE CREDIT: patrika

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किये गये ईडब्ल्यूएस फ्लेट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फ्लेट की कुल लागत 7.85 लाख है। इसमें केन्द्र व राज्य शासन से 1.50-1.50 लाख अनुदान के रूप में प्राप्त होते है व नगर निगम द्वारा 2.85 लाख की राशि लगाई जाती है। हितग्राही को सिर्फ मार्जिन मनी 20 हजार जमा कराना है,जिसमें आधी राशि विधायक काश्यप द्वारा अपने फाउंडेशन से उपलब्ध कराई जा रही है। शेष 1.80 लाख की राशि का पंजाब नेशनल बैंक द्वारा लोन स्वीकृत किया गया है। उन्होने शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप की सेवा भावी सोच की प्रशंसा करते कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले ही श्री काश्यप आवासहीन परिवारों को अहिंसा ग्राम मे आवास उपलब्ध करवाकर उनका जीवन स्तर सुधार चुके है।

प्रारंभ में शहर विधायक चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा के अलावा निर्मल कटारिया, अनिता कटारिया, मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, अशोक पोरवाल, बंटी पितलिया, अरूण राव, भगतसिंह भदौरिया, मंगल लोढ़ा, प्रहलाद पटेल, मोहम्मद सलीम मेव, सोना शर्मा, पप्पू पुरोहित, आदित्य डागा, करण धीर्य बड़गोत्या, मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, कृष्ण कुमार सोनी, बलवंत भाटी, इब्राहिम शैरानी, मुबारिक शैरानी, बंटी वोरा, अनिता पाहूजा, राकेश परमार, बंटी शर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक पुष्पेंद्रसिंह राठौर आदि का स्वागत निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, रेसीडेंस इंजीनियर एजीस उज्जैन सलीम खान, निगम अधिकारी सुरेषचन्द्र व्यास, मोहम्मद हनीफ शेख, जीके जायसवाल, श्याम सोनी, एमके जैन, सत्यप्रकाश आचार्य, अरविन्द दषोत्तर, सुहास पंडित, बीएल चौधरी, रामचन्द्र शर्मा, राजेश पाटीदार, मनीश तिवारी, ब्रजेष कुषवाह, अनिता ठाकुर, दीक्षा निजामपुरकर, एपी सिंह, किरण चौहान, पर्वत हाड़े, विनय चौहान आदि ने किया।

IMAGE CREDIT: patrika

विधायक काश्यप ने चन्द्ररबाई-अर्जून, कैलाषबाई-अमृतलाल, रेशमबाई-रामप्रसाद, सीमा-नन्दकिशोर वर्मा, संजूबाई-मांगीलाल, ज्योति-दिलीप राठौड़ सहित अन्य हितग्राहियों को फ्लेट की चाबी देकर पूजन करवाया और फीता काटकर गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर विधायक श्री काश्यप का शिव शंकर कॉलोनी के रहवासियों द्वारा शाल -श्रीफल भेंटकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन मंगल लोढ़ा ने किया व आभार कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास ने माना।