15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल बदला

रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान जो 30 विशेष ट्रेन चलाई है, उसमें से एक ट्रेन दिल्ली मुंबई दिल्ली रतलाम होकर निकलेगी। इस ट्रेन के समय में बदलाव रेलवे ने किया है। बड़ोदरा से इस ट्रेन को रतलाम तक लाने वाले चालकदल को 11 मई को ही रतलाम से बड़ोदरा भेज दिया गया।

2 min read
Google source verification

रतलाम. रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान जो 30 विशेष ट्रेन चलाई है, उसमें से एक ट्रेन दिल्ली मुंबई दिल्ली रतलाम होकर निकलेगी। इस ट्रेन के समय में बदलाव रेलवे ने किया है। बड़ोदरा से इस ट्रेन को रतलाम तक लाने वाले चालकदल को 11 मई को ही रतलाम से बड़ोदरा भेज दिया गया। ट्रेन को लाने के लिए चालक दल के सदस्य जफरुल हसन व सहायक चालक सजीवन कुमार को एक दिन पहले ही भेज दिया था।

मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

किराया राजधानी की तरह
बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन में किराया राजधानी ट्रेन की तरह ही है। एलएचबी डिब्बों वाली यह ट्रेन यात्रा व यात्रियों के मान से अधिक सुरक्षित समझी जाती है। इसमे जनरेटर यान के अलावा थर्ड एसी, सेंकड एसी व फस्र्ट एसी के डिब्बे है। एसी फस्र्ट याने की H-1 का न्यूनतम किराया 4730 रुपए, सेंकड एसी का न्यूनतम किराया 2157 रुपए व थर्ड एसी का न्यूनतम किराया 1145 रुपए है। प्रतिदिन चलने वाली इस ट्रेन में पैंट्रीकार की सुविधा तो है, लेकिन रेलवे फिलहाल बेडरोल से लेकर पानी की बोतल व भोजन से लेकर नाश्ता तक यात्रियों को कोविड - 19 से बचाने के लिए नहीं दे रही है। दिल्ली से रतलाम होते हुए मुंबई तक के सफर में यह ट्रेन करीब 1386 किमी का रास्ता तय करेगी। 15 घंटे 50 मिनट की यात्रा में दिल्ली से रतलाम होते हुए मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्री पहुंच पाएंगे।

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

रात 12.40 बजे आएगी

ट्रेन नंबर 02952 नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस बुधवार से प्रतिदिन नई दिल्ली से शाम को 5 बजे चलकर कोटा रात 9.40 बजे आकर 9.50 बजे चलेगी। रतलाम रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन रात 12.40 बजे आएगी व तीन मिनट का ठहराव करके 12.43 बजे चलेगी। वडोदरा स्टेशन पर रात 3.59/04.10, सूरत में 5.33/05.38 होते हुए सुबह 8.50 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। रेलवे ने मुंबई से चलने वाली ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया है।

एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

VIDEO इंदौर से रेलवे कर रहा श्रमिक ट्रेन चलाने की तैयारी

मध्यप्रदेश के रतलाम में 12 घंटे में 13 मौत, पांच को कोरोना संदिग्ध माना

लॉकडाउन - 3.0 : आसान नहीं है मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा

जैन आचार्य की उपस्थिति में कोविड 19 के योद्धाओं का हुआ सम्मान, watch video