scriptजैन आचार्य की उपस्थिति में कोविड 19 के योद्धाओं का हुआ सम्मान, watch video | ratlam jain samaj | Patrika News

जैन आचार्य की उपस्थिति में कोविड 19 के योद्धाओं का हुआ सम्मान, watch video

locationरतलामPublished: May 12, 2020 05:00:14 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

कोरोना कोविड 19 संक्रमण जैसे महाप्रकोप से दिनरात लड़ाई लड़कर मानवता के इस महामारी बीमारी से रतलामवासियों को निजात दिलाने वाले जिला चिकित्सालय व मेडिकल कालेज के स्वास्थ योद्धा के रूप में कार्यरत डॉक्टरों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान श्रीचन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन श्रावक संघ द्वारा जैन आचार्य विजयराज की उपस्थिति में किया गया।

जैन आचार्य की उपस्थिति में कोविड 19 के योद्धाओं का हुआ सम्मान, watch video

जैन आचार्य की उपस्थिति में कोविड 19 के योद्धाओं का हुआ सम्मान, watch video

रतलाम. कोरोना कोविड 19 संक्रमण जैसे महाप्रकोप से दिनरात लड़ाई लड़कर मानवता के इस महामारी बीमारी से रतलामवासियों को निजात दिलाने वाले जिला चिकित्सालय व रतलाम मेडिकल कालेज के स्वास्थ योद्धा के रूप में कार्यरत डॉक्टरों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान श्रीचन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन श्रावक संघ द्वारा जैन आचार्य विजयराज की उपस्थिति में किया गया।
मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7tus6d
इस दौरान आचार्य ने को आशीर्वाद देते हुए कहा की अपनी जान की परवाह न करते हुए मानवता के नाते हर मानव को इस महामारी से बचाने के लिए उत्क्रष्ट कार्य कर अपनी सेवा देने वाले सभी डॉक्टर, स्वास्थकर्मियो व आगनवाड़ी की कार्यकर्ता अपना कार्य करते रहे साथ ही नागरिको से अपील की जिंदगी से हाथ नही धोना होतो अपने हाथों को साबुन से धोकर सामाजिक दूरी को बनाए रखे यही इस बीमारी का उपाय है।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7tus9h
इनका हुआ सम्मान

आयोजन समिति के मांगीलाल जैन ने बताया कि इस दौरान डॉ निर्मल जैन, एसएस गुप्ता, डॉ केसी राठौड़, अंकित जैन रोनक जैन, पूजा जैन, डॉ. रवि दिवेकर व रश्मि दिवेकर, डॉ रचित अग्रवाल, डॉ भरत निनामा, योगेश निखरा, महेश धनवानी का सम्मान किया गया। इनके अलावा इस विषम परिस्थिति में घर घर जाकर सर्वे कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रचना जैन, सरोज शर्मा, इंदु हितीया, ग्रामीण अंचल में गरीबो को भोजन वितरित करने वाली सालाखेड़ी पंचायत के प्रमुख पंचायत सचिव पदमसिंह, मुकेश मरमट, पटवारी लोकेंन्द्र सिंह का श्रीचन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन श्रावक संघ के ओम अग्रवाल, अजय बाकिवाला, दिलीप जैन, कमल पापरिवाल, विद्यासिन्धु महिला मंडल की अनिता जैन, साधना अग्रवाल, मीना जैन, पुर्वा जैन व विमल सन्मति यूवा मंच के रजत बडज़ात्या, अविरल मोठीया ने योद्धाओ का आचार्य विमद सागर के समक्ष सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वागत व सम्मान शाल व श्रीफल से किया गया। डॉ केसी राठौड़ ने इस महामारी से कैसे बचें इसके उपाय भी बताए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो