
Railway decision: Passengers happy from Ratlam to Gwalior
रतलाम। रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए काम कर रही है। इसके अंतर्गत जहां मंडल में विभिन्न नए ट्रैक पर काम चल रहे है वही दूसरी तरफ विभिन्न ट्रेन में कायाकल्प योजना के अंतर्गत डिब्बों को अंदर से अधिक बेहतर संवारा सजाया जा रहा है। ताजा मामले में रेलवे ने ग्वालियर इंदौर रतलाम ट्रेन को कायाकल्प योजना में संवारना शुरू कर दिया है। रेलवे के इस निर्णय से रतलाम से लेकर ग्वालियर तक यात्री खुश हो गए है।
रेलवे ने करीब एक वर्ष पूर्व उत्कृष्ठ योजना की शुरुआत की थी। इस योजना में पहले राजधानी, शताब्दी व दूरंतो स्तर की ट्रेन को लिया गया। इसके बाद मेल व एक्सपे्रस ट्रेन की बारी आई है। इसी के अंतर्गत रेलवे ने एक तरफ गोल्डन टेंपल मेंल के सभी चार रेक को कायाकल्प योजना में बदल दिया है तो दूसरी तरफ अब ग्वालियर इंदौर रतलाम एक्सपे्रस ट्रेन पर इसी योजना अंतर्गत काम की शुरुआत कर रही है। रेलवे के अनुसार करीब 50 लाख रुपए का व्यय इस योजना में आएगा। ट्रेन में बायोटॉलेट लगाए जाएंगे।
Indian Railway VIDEO जयपुर हैदराबाद ट्रेन के फेरों में विस्तार, अब मार्च तक चलाएगा रेलवे इस ट्रेन को
जीपीएस का लाभ भी
यात्रियों के लिए बेहतर यह रहेगा कि उनको ट्रेन के अंदर ही जीपीएस का लाभ मिलेगा। इससे वे ट्रेन में ही अगले स्टेशन से लेकर उनके स्टेशन की दूरी आदि की जानकारी ले पाएंगे। इसके अलावा सीट के नंबर को लाल चमकीले रंग से रंगा जाएगा, जिससे रात में अंधेरा हो तब भी यह नजर आ जाए। इसके अलावा पानी की बोतल रखने के लिए प्रत्येक सीट पर सुविधा दी जाएगी।
झांसी में चल रहा काम
इस ट्रेन को कायाकल्प योजना अंतर्गत कार्य झांसी मंडल में चल रहा है। हमारी जानकारी के अनुसार जनवरी में यात्रियों को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
- विनित गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, रतलाम रेल मंडल
Published on:
23 Dec 2019 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
