
Railway Help Line Number
रतलाम। Railway Help Line Number : दीपावली त्योहार के साथ ही आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन निकलने वाली करीब 100 से अधिक ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर आने वाले यात्रियों सहित उनके लगेज की जांच करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा संदिग्ध पाए जाने पर विशष पुछताछ हो रही है। सात दिन में करीब एक हजार से अधिक संदिग्ध की जांच की जा चुकी है। आरपीएफ इसके लिए विशेष दस्ता बनाकर काम कर रही है। कोई संदिग्ध दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 182 को दे।
आरपीएफ के अनुसार त्योहार के दौरान विशेष जांच अभियान चलाया गया है। नियमित व साप्ताहिक ट्रेन के अलावा प्लेटफॉर्म से प्रतिदिन दीपावली स्पेशल ट्रेन भी निकल रही है। इन ट्रेन में भारी भीड़ है। यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो इसके इसके लिए आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार ने नवरात्रि के दौरान ही विशेष योजना बना ली थी। इससे यात्रियों की यात्रा अब तक सुखद हो रही है।
MUST READ : दिवाली पर ट्रेंड कर रही यह मेहंदी डिजाइन
इस तरह कर रहे काम
स्टेशन व प्लेटफॉर्म पर जांच के लिए अलग-अलग दस्ता काम कर रहा है। इसमे नियमित रुप से जांच करने वाले तो शामिल है इसके अलावा बस स्क्वाड भी शामिल है। ट्रेन आने पर बम स्क्वाड ट्रेन के अंदर जांच के लिए जाता है। विशेष मशीन से हर यात्री डिब्बे में विशेष मशीन से जांच की जा रही है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर आ रहे यात्रियों के सामान की भी जांच हो रही है। इस जांच के दौरान जीआरपी के कर्मचारी भी अपनी भूमिका निभा रहे है।
नियमित रिपोर्ट दे रहे
इन जांच के बीच बड़ी बात यह है कि नियमित रुप से इस रिपोर्ट को दिया जा रहा है कि प्रतिदिन कितने यात्रियों के लगेज व ट्रेन की जांच की गई। यह पहली बार हो रहा है कि दिन में सुबह, दोपहर, शाम व देर रात को निकलने वाली ट्रेन की जांच के तुरंत बाद रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को दी जा रही है। आमतोर पर इस प्रकार की रिपोर्ट दिन में एक बार जाती थी, ेलेकिन इस बार दिन में चार बार वरिष्ठ कार्यालय को इस प्रकार की रिपोर्ट दी जा रही है।
यात्री सुरक्षा सर्वोपरी, सहयोग करें यात्री
ट्रेन हो या प्लेटफॉर्म, रेलवे के लिए यात्री सुरक्षा सर्वोपरी है। इसमे यात्री भी जांच दल को जांच के दौरान सहयोग करें यह अपेक्षा रेलवे की है। कोई संदिग्ध दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 182 को दे।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
MUST READ : आने वाली है कड़ाके की सर्दी, यह है मौसम का मिजाज
Published on:
26 Oct 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
