
रेलवे टिकट के लिए भटकने की जरूरत नहीं, 1 मिनट में बनाएं IRCTC ई-वॉलेट और जमकर बुक करें टिकट
रतलाम। रेलवे एक तरफ यात्रियों को अनेक सुविधा दे रहा है दूसरी तरफ एक बड़ा झटका भी दे दिया है। अब आईआरसीटीसी से ऑनलाइन रेलवे रिटायर्रिंग रुम बुकिंग कराने के बाद अगर उसको निरस्त करवाया तो आपको बुकिंग के पूरे रुपए नहीं मिलेंगे। इसके लिए अब रेलवे कुछ राशि काटेगा। बता दे कि कुछ दिन पूर्व रेलवे ने डॉक्टर से ट्रेन या स्टेशन पर इलाज को महंगा किया है।
खाली मिलना ही मुश्किल है
रेलवे ने रेलवे रिटायर्रिंग रुम को बुक कराने के बाद निरस्त कराने की दर में भले बढ़ोतरी कर दी हो, लेकिन आम यात्रियों के लिए बड़ी समस्या तो इसको बुक कराने की रहती है। ये आसानी से खाली ही नहीं मिल पाता है। इस मामले में अनेक बार यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत भी की है कि जरुरत होने पर वो भी चार माह पूर्व बुकिंग करने पर भी रिटायर्रिंग रुम उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
ये शुल्क लेगा अब रेलवे
अगर रिटायर्रिंग रुम को बुक करने की तारीख से 2 दिन पहले निरस्त कराते है तो कुल शुल्क का २० प्रतिशत कटेगा। पूर्व में ये राशि 10 प्रतिशत थी। इसी प्रकार 1 दिन पूर्व निरस्त कराते है तो रेलवे 50 प्रतिशत राशि काटेगी, जबकि पूर्व में ये नियम 20 प्रतिशत राशि काटने का था। इतना ही नहीं, जिस तारीख का आरक्षण है, उस दिन बुकिंग निरस्त कराते है तो अब रेलवे पूरा शुल्क काट लेगा। याने बुकिंग निरस्त कराने का एक भी रुपए नहीं मिलेगा।
ये रहता है रेलवे में शुल्क
ए वन व केटेगरी के रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कराने पर कम से कम ४५० रुपए से लेकर ७५० रुपए व सुट बुक कराने पर १५०० रुपए तक लगते है। रतलाम रेलवे स्टेशन पर ये राशि ४५० रुपए है। एेसे में नियम अनुसार अब बुकिंग निरस्त कराने पर रेलवे राशि काटेगी।
यात्रियों का विरोध शुरू
रेलवे की विभिन्न समितियों से जुडे़ सदस्यों ने इस नियम का विरोध शुरू कर दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता व रेलवे एक्टीवीस्ट अमित रायकवार के अनुसार यात्रियों की सिर्फ जेब ढीली की जा रही है। इससे बेहतर है कि रेलवे यात्री सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए रिटायर्रिंग रुम में कक्ष बढ़ाए। इसी प्रकार पश्चिम रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य दिलप गुप्ता के अनुसार शुल्क बढ़ाने के बजाए सुविधा में वृद्धि हो तो और बेहतर है।
आदेश का पालन होगा
रेलवे के वरिष्ठ कार्यालय ने जो नियम बनाए है उसका पालन किया जाएगा। आईआरसीटीसी ने ये नियम बनाया है। ऑनलाइन बुकिंग कराने पर ये नियम लागू होंगे।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Published on:
26 Jul 2018 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
