29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में चिल्ला रही थी, मेरे भाई को बचा लो, VIDEO देखकर आप कहेंगे जय हिंद सर

आमतौर पर रेल में यात्रा के दौरान कभी - कभी समस्याओं का सामना यात्रियों को करना पड़ता है। रतलाम रेल मंडल में ऐसे ही एक यात्रा के दौरान एक महिला के भाई की तबियत अचानक खराब हुई, इसके बाद आरपीएफ के अधिकारी ने जो किया, उसके VIDEO को देखकर आप भी गर्व से कहेंगे जय हिंद सर, देखें खबर का वीडियो...

2 min read
Google source verification
railway latest hindi news

railway latest hindi news

रतलाम. आमतौर पर रेल में यात्रा के दौरान कभी - कभी समस्याओं का सामना यात्रियों को करना पड़ता है। रतलाम रेल मंडल में ऐसे ही एक यात्रा के दौरान एक महिला के भाई की तबियत अचानक खराब हुई, इसके बाद आरपीएफ के अधिकारी ने जो किया, उसके VIDEO को देखकर आप भी गर्व से कहेंगे जय हिंद सर, देखें खबर का वीडियो...

देहरादुन से बांद्रा जा रही देहरादुन ट्रेन में सामान्य डिब्बे में सवार एक महिला जोर - जोर से चिल्ला रही थी, मेरे भाई को बचा लो, जब यह आवाज लिमखेड़ा स्टेशन मास्टर ने सुनी तब तक ट्रेन चल चुकी थी। ऐसे में उन्होंने दाहोद रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। जब आरपीएफ ने देखा तो एक यात्री बीमार था, बीमार यात्री को उठाकर आरपीएफ का एक एएसआई 500 मीटर तक ले गया। अब इसकी सर्वत्र तारीफ हो रही है।

रेलवे स्टेशन पर इस बारे में सूचना

रेलवे के आला अधिकारियों ने बताया कि देहरादुन एक्सपे्रस ट्रेन जब मेघनगर से निकली उसके बाद से सामान्य यात्री डिब्बे में बैठी एक महिला अपने भाई के खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थी, लेकिन जानकारी के अभाव में वो किसी को इस बारे में बता नहीं पा रही थी, जब भी किसी स्टेशन पर यात्री ट्रेन रुकती तो वो प्लेटफॉर्म के यात्रियों को तो इस बारे में बता रही थी, लेकिन रेलवे तक इस बात की जानकारी नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसे में महिला यात्री की आवाज लिमखेड़ा पहुंचने पर स्टेशन मास्टर ने सुनी व ट्रेन चलने के दौरान दाहोद रेलवे स्टेशन पर इस बारे में सूचना दी।

पहले से एम्बुलेंस मंगवाई

देहरादुन - बांद्रा ट्रेन के दाहोद रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के पूर्व ही सूचना मिलने पर रेल अधिकारियों ने एम्बुलेंस बुलवा ली थी। हालांकि अन्य प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पहुंचने पर बीमार यात्री को स्ट्रैचर के अभाव में एम्बुलेंस तक लाना मुश्किल था। ऐसे में एएसआई सूचना पर ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक भीमसिंह व राजेश बघेल ने उक्त ट्रेन को अटेंड किया तो दाहोद स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक यात्री बीमार लेटा हुआ मिला। यात्री के साथ बहन व वृद्ध माता - पिता थे। इसके बाद उपनिरीक्षक राजेश बघेल स्वयं ही मरीज को उठाकर प्लेटफॉर्म नंबर दो से एक तक लाए। इसके बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती किया। बीमार यात्री अनिल पिता बढिय़ा भाई उम्र 23 वर्ष निवासी दाहोद को उठाकर ले जाने के काम की उपनिरीक्षक की अब सर्वत्र तारीफ हो रही है।

IMAGE CREDIT: patrika