5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों यात्रियों को रेलवे ने दे दी सौगात

रेलवे ने त्योहार को देखते हुए करोड़ों यात्रियों को सौगात देते हुए कई मार्ग पर यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेन में आरक्षण की शुरुआत हो गई है व ट्रेन का ठहराव मंडल के कई स्टेशन पर दिया गया है।

3 min read
Google source verification
Railways gave gift to crores of passengers

Railways gave gift to crores of passengers

रतलाम. रेलवे ने त्योहार को देखते हुए करोड़ों यात्रियों को सौगात देते हुए कई मार्ग पर यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेन में आरक्षण की शुरुआत हो गई है व ट्रेन का ठहराव मंडल के कई स्टेशन पर दिया गया है। इसके अलावा रेलवे ने हबीबगंज दाहोद ट्रेन सहीत अन्य ट्रेन को यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए आगामी आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है।

मुंबई सेंट्रल मंडुआडीह ट्रेन
ट्रेन नंबर 09089 मुंबई सेंट्रल मंडुआडीह दादर ट्रेन 21 अप्रैल बुधवार से रात 10.30 बजे चलकर रतलाम में सुबह 7.10/7.15 गुरूवार होते हुए शुक्रवार को 8 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09090 मंडुआडीह दादर 23 अप्रैल शुक्रवार को मंडुआडीह से शाम 5 बजे चलकर रतलाम शाम 5.55/6.00 शनिवार होते हुए रविवार को तड़के 4.30 बजे दादर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत,वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई, एवं भदोई स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

कामाख्या जाएगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 09303 डॉ अंबेडकर नगर कामाख्या 23 व 30 अप्रैल प्रति शुक्रवार को दोपहर 12.45 बजे चलकर इंदौर 1.50/13.55, देवास 2.26/2.28, उज्जैन 3.20/3.35 व शुजालपुर 4.57/4.59 होते हुए रविवार को दोपहर 2.45 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09304 कामाख्या डॉ अंबेडकर नगर 26 अप्रैल व 3 मई सोमवार को कामाख्या से सुबह 5.35 बजे चलकर शुजालपुररात 12.05/12.07 बुधवार, उज्जैन 2.00/2.20, देवास 2.50/2.52 व इंदौर 4.40/4.45 बुधवार होते हुए प्रति बुधवार को सुबह 5.30 बजे डॉ अंबेडकर नगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं दीनदयाल उपाध्याय जं. पटना, बरौनी, खगडिय़ा, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाई गुड़ी, अलीपुरद्वार एवं न्यू बोंगाई गांव स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

IMAGE CREDIT: patrika

अहमदाबद दानापुर ट्रेन
ट्रेन नंबर 09467 अहमदाबद दानापुर 25 अप्रैल रविवार को अहमदाबाद से रात 11.15 बजे चलकर रतलाम सुबह 6.00/6.05 सोमवार होते हुए मंगलवार को सुबह 10.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09468 दानापुर अहमदाबाद 27 अप्रैल मंगलवार को दानापुर से दोपहर 1.50 बजे चलकर रतलाम शाम 7.50/7.55 बुधवार होते हुए गुरूवार को रात 2.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाड,छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फारुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वारानसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

बांद्रा गौरखपुर ट्रेन
ट्रेन नंबर 09073 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर 21 अप्रैल को शाम 7.25 बजे चलकर रतलाम सुबह 5.25/5.35 गुरूवार होते हुए शुक्रवार को सुबह 6.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09074 गोरखपुर बांद्रा 23 अप्रैल शुक्रवार को गोरखपुर से शाम 4.10 बजे चलकर रतलाम शाम 4.50/4.55 शनिवार होते हुए रविवार को सुबह 5.10 बजे बांद्रा पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत,वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ सिटी, बाराबंकी, एवं बस्ती स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

IMAGE CREDIT: patrika

रेलवे ने इन ट्रेन को किया निरस्त
ट्रेन नंबर 09323 डॉ अंबेडकर नगर भोपाल 19 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 09324 भोपाल डॉ अंबेडकर नगर 20 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 09340 भोपाल दाहोद 20 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 09329 दाहोद भोपाल 20 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।

IMAGE CREDIT: patrika