20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें वीडियों Weather Alert : मार्च में बारिश-ओलावृष्टि, भारी नुकसान

रतलाम। मार्च माह में दो बार ओलावृष्टि और बारिश ने आमजन के साथ ही अन्नदाता किसानों को भी संकट में डाल दिया है। फसलों में भारी नुकसान हुआ है तो कई किसानों की फसलें अब भी खेतों में खड़ी है। जिसपर गुणवत्ता और चमक खत्म होने का खतरा पैदा हो गया है। शुक्रवार को फिर बादल किसानों के लिए मुसिबत बनकर बरस गए। देर रात से शुरू हुई बारिश के दौर सुबह तक चला तो दोपहर में अंचल में गार और बारिश ने किसानों को फसल बर्बाद कर दी। कृषि उपज मंडी में भी किसान अपनी उपज को लेकर परेशान नजर आया।

Google source verification

बे मौसम बारिश ने चहुंओर तरबतर कर दिया। गरज चमक के साथ शुरू हुई जोरदार बारिश ने आमजन पर असर डाला तो किसानों को लिए मुसिबत खड़ी कर दी। किसानों को अधिकांश फसल अभी खेतों में खड़ी हुई है। आसमान पर मंडराते बादल, दो दिन से बरस रहे हैं।

मौसम विभाग ने किया था अलर्ट
शुक्रवार दोपहर हुई तेज बारिश के कारण नालियों से पानी उफनकर सड़कों पर बह निकला। मौसम विभाग ने वैसे 16, 17, 18 मार्च को गरज चमक के साथ बारिश के लिए संभावना व्यक्त की थी। रतलाम की बात करें तो सुबह से तेज बारिश और आसमान पर काले बादल मंडरा रहे हैं।

शुक्रवार को भी अच्छी बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी अच्छी बारिश हुई। महू नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में जोरदार बारिश के दौरान किसानों के साथ ही व्यापारी परेशान हो गए। जहां किसान अपनी उपज गेहूं बचाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर शेडो की ओर भाग रहे थे।