scriptVIDEO शहर में झमाझम बारिश, आंकड़ा अब तक 70 इंच | ratlam barish video | Patrika News
रतलाम

VIDEO शहर में झमाझम बारिश, आंकड़ा अब तक 70 इंच

रतलाम। मौसम विभाग भले मानसून की विदाई की बात करें, लेकिन आसमान से लेकर जमीनी हकीकत कुछ और है। दिनभर धूप रहने के बाद शाम होते – होते अचानक आसमान पर काले बादल आ रहे है व तेज बारिश का क्रम शुरू हो रहा है। मौसम के अनुसार सुबह 30 से 31 डिग्री तापमान रहता है। दिन में तेज धूप पसीना लाती है, लेकिन शाम 4 बजे बाद बारिश होना शुरू हो रही है। रतलाम में अब तक 70 इंच बारिश हो गई है।
MUST READ : VIDEO एमपी के रतलाम में बारिश से 18 की मौत, 90 लाख का नुकसान

रतलामOct 18, 2019 / 07:44 pm

Ashish Pathak

ratlam barish video

ratlam barish video

बता दे कि शहर में तीन दिन से बारिश का क्रम रुका हुआ था, लेकिन बुधवार शाम को हुई तेज बारिश ने वातावरण में नमी के साथ ठंड का माहोल करा दिया। जहां दो दिन से बारिश नहीं होने से कारोबारी से लेकर किसान खुश थे, वहीं फिर से बारिश ने आकर परेशानी में डाल दिया है। खेत में तो अधिकांश जगह उपज गल गई है, लेकिन इससे अब शहर के कारोबारी चिंता में आ गए है। उनके अनुसार गांव में उपज बेहतर नहीं होगी तो इसका असर शहर के कारोबार पर होगा। इन सब के बीच गुरुवार सुबह तेज धूप है व मौसम विभाग के अनुसार दोपहर बाद बारिश होने की संभावना है। दिन में तेज धूप पसीना लाती है, लेकिन शाम 4 बजे बाद बारिश होना शुरू हो रही है। रतलाम में अब तक 70 इंच बारिश हो गई है।
MUST READ : दिवाली पूजा का बेस्ट मुहूर्त यहां पढे़ं

शाम होते ही बारिश शुरू

शहर में बुधवार की शाम बिजली की गर्जना के साथ 4.15 बजे झमाझम बारिश ने चहुंओर तरबतर कर दिया। दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के बाद छाये बादलों आधे घंटे जोरदार बरसते हुए 14 मिमी बारिश दर्ज करा दी। अब तक जिले की औसत वर्षा 69 इंच के करीब पहुंच चुकी है। जिले में सर्वाधिक बारिश रावटी विकासखंड में अब तक 80 इंच दर्ज की जा चुकी है। सबसे कम बारिश रतलाम विकासखंड में 58 इंच है।
MUST READ : महाबली रावण ने किए थे शरद पूर्णिमा के टोटके, आप भी करें मिलेगा लाभ

35 इंच अधिक बारिश हो गई

भू-अभिलेख विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले की औसत वर्षा की तुलना 35 इंच अधिक हो चुकी है। मानसून सत्र 15 अक्टूबर तक माना है। जिले की औसत वर्षा 35 इंच मानी गई है, जबकि पिछले साल आज दिनांक तक 36 इंच बारिश हो चुकी थी। मौसम प्रेक्षक महेशकुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को दिन का तापमान 32 और रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। शाम को हुई बारिश में 14 मिमी औसत वर्षा शहर में दर्ज की गई।
MUST READ : भूलकर मत करना यह 7 काम, नाराज होती है महालक्ष्मी

अब तक ये स्थिति

रावटी
80 इंच
ताल
79 इंच
आलोट
78 इंच
सैलाना
69 इंच
जावरा
68 इंच
पिपलौदा
61 इंच
बाजना
61 इंच
रतलाम
58 इंच

MUST READ : VIDEO रतलाम में स्कूली छात्रा से गैंगरैप मामले में नया मोड़

Home / Ratlam / VIDEO शहर में झमाझम बारिश, आंकड़ा अब तक 70 इंच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो