7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबूतर का दर्द देखकर तड़प उठा लखन, Video में देखें कैसे खुद खतरा उठाकर बचाई उसकी जान

पतंग की डोर में फंस गया था पक्षी, कबूतर को लटका देख आसपास मंडराने लगे थे कौवे। लखन ने बचाई जान।

less than 1 minute read
Google source verification
Ratlam bird lover lakhan bird lover lakhan Pigeon lover

Ratlam bird lover lakhan bird lover lakhan Pigeon lover

रतलाम- इस दौर में भी लोगों की संवेदनशीलता के उदाहरण सामने आते ही रहते हैं। शहर के कालिका माता परिसर में भी एक युवक की संवदेनाएं तब उजागर हुई जब डोर में फंसे एक पक्षी की जान बचाने के लिए उसने अपनी जान दांव पर लगा दी। खुद खतरा उठाते हुए छप्पर पर चढकर उसने कबूतर को सकुशल निकाल लाया।

majhauli robbery case : 13 बदमाशों ने की थी वारदात, आपस में बांट लिया 2 किलो सोना

कालिका माता परिसर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां अक्सर कबूतर मंडराते रहते हैं। इसी दौरान एक कबूतर उड़ते हुए अचानक पतंग की डोर में फंस गया। पेड़ पर से जा रही पतंग की डोर में उसके पंख फंसे तो वह उड़ान भूल तड़पने लगा।

UP चुनाव और जनसंख्या नियंत्रण पर व्यापक चिंतन, जानिए कब नजर आएगा इनका असर

कबूतर को डोर में फंसा देख कई कौवे भी उसका शिकार करने के लिए आसपास मंडराने लगे। इधर युवक लखन सिंग की नजर डोर में फंसकर तड़प रहे कबूतर पर पड़ी तो वह उसका दर्द देख नहीं सका।

फर्जी IAS संतोष वर्मा ने कई युवतियों को फंसाया, की चार शादियां

बेजुबान पक्षी को यूं तड़पता देख वह दौड़ता हुआ आया और पहले कच्चे धागे से लंगड़ बना चाइना के धागे को तोड़ा। फिर दुकानों के छज्जे पर चढ़ा और बांस की मदद से कबूतर को निकालकर उसकी जान बचा ली।