20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam में चुनाव से पहले भाजपा – कांग्रेस में घमासान, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में होना है। इसके पहले ही टिकट के लिए घमासान हो रहा है। मार्गदर्शक मंडल में शामिल नेता अब बयानबाजी कर रहे है। ये हालात भाजपा और कांग्रेस दोनों तरफ है।

2 min read
Google source verification
गुजरात-हिमाचल के बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी चुनावी सरगर्मी

गुजरात-हिमाचल के बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी चुनावी सरगर्मी

रतलाम. पार्टी चाहे जिसे टिकट दे, जीत के लिए नामली का भाजपा कार्यकर्ता रात दिन एक कर देता है। ये पिछले कई सालों का इतिहास रहा है। कुछ वर्षो से पार्टी के कार्यकर्ता का महत्व कम होता जा रहा है। लगातार अवहेलना हो रही है। कोई मास्टर की सरकारी नौकरी छोड़कर विधायक बन गया कोई इंजीनियरिंग छोड़ सांसद बन गया तो कोई उद्योगपति विधायक बन गया और जीतने के बाद मेहनती कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर दिया गया। इसलिए आज कार्यकर्ताओं में जो नाराजगी देखी जा रही है।

कहा-सम्मान में कमी

ये बात पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने नामली में भाजपा कार्यकर्ताओं के दीपमिलन समारोह में कही। आयोजन पूर्व विधायक मथुरालाल डामर के सानिध्य में हुआ। पूर्व विधायक डामर ने कहा है कि मेरे कार्यकाल में कई विकास कार्य हुए हैं और इस बार फिर पार्टी अगर टिकट देती है तो कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी और विकास होगा। वार्ड नंबर 10 के पार्षद पुत्र सतीश राठौड़ ने पार्टी की सदस्यता ली। आयोजन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

अब हो रही शिकायत

कोठारी के इस बयान के बाद अब प्रदेश भाजपा को विधायक और सांसद शिकायत करने जा रहे है। सांसद गुमान सिंह डामोर के अनुसार जो वरिष्ठ है उनका हमेशा सम्मान है। लेकिन पार्टी गाइड लाइन से बाहर जाकर किसी को कुछ नहीं बोलना चाहिए। इधर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के अनुसार प्रदेश संगठन को शिकायत की जा रही है। पूरे मामले में दीप मिलन समारोह में बयान देने वाले पूर्व मंत्री कोठारी के अनुसार प्रदेश संगठन सवाल करेगा तो जवाब दे दिया जाएगा।

कांग्रेस में भी यही हाल
बता दे कि कांग्रेस में भी यही हाल है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में दो दिन पूर्व भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में भाषण देने की बात को लेकर कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया। ये पहला अवसर नहीं है जब इस प्रकार के विवाद रतलाम में हुए है।