
जिस रोड को एमआईसी ने फोरलेन में मंजूर किया, उसके लिए हुआ धरना
रतलाम. शहरभर की जर्जर रोड को छोड़कर कांग्रेस को दीनदयाल नगर से लेकर बाजना बस स्टैंड - अमृत सागर रोड तक की याद आई है। इसके लिए शनिवार को करीब दो घंटे तक धरना दिया व ज्ञापन देकर रोड सुधार की मांग की गई। ये सब तब हुआ, जब नगर निगम करीब एक माह पूर्व ही इस रोड पर सिटी फोरलेन को मंजूर एमआईसी की बैठक में कर चूकी है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों की जर्जर सड़कों एवं विशेष तौर पर बाजना बस स्टैंड अमृत सागर मोती नगर दीनदयाल नगर क्षेत्र के ऊपर खबर एवं अस्तित्व खो चुकी सड़क के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दीनदयाल नगर पर धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन एवं नगर निगम महापौर को चेतावनी दी। धरना प्रदर्शन को नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इसके बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया।
कई समस्याओं पर ध्यान नहीं
शहर से जुड़े सेजावता में लंबे समय से ग्रामीण पेयजल की समस्या का सामना कर रहे है। इसके अलावा पूरे शहर में सीवरेज से खराब हुई रोड हो, मवेशी की चौराहों पर विचरण की बात हो या फिर मटमैला पेयजल आने की बात हो, कांग्रेस का मौन आमजन को अखर रहा है।
सोमवार को देंगे धरना
रतलाम. मप्र राज्य कर्मचारी संध संविदा कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होने से नाराज होकर सोमवार को गुलाब चक्कर क्षेत्र में धरना देगा। संगठन जिलाध्यक्ष सुरेश जोशी के अनुसार इस दौरान रैली निकालकर 21 मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
भारी पड़ा हलवा खाना, एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार
जावरा. विकासखंड के करीब हाटपिपलिया में एक परिवार ने शुक्रवार को बाजार से रवा व घी के लेकर घर में हलवा बनाया। हलवा खाना परिवार को भारी पड़ गया। इससे एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए। इनको जावरा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हाटपिपलिया निवासी उदल पिता नादु धनगर, पत्नी और दो बेटी शुक्रवार को फुड पोइजनिंग के शिकार हो गए। उदल और उनके परिवार ने किराना दुकान से सूजी और दो घी के पाउच खरीदकर शुक्रवार की शाम हलवा बनाया था। हलवा खाते ही परिवार के सदस्य उदल, उनकी पत्नी तेजा बाई और दो बेटी क्रमश: 6 साल की चेतना और 3 साल की अंशु को रात 11 बजे उल्टी व दस्त शुरू हो गए। इसके बाद पुलिस चौकी की मदद से एंबुलेंस से सभी को जावरा के सिविल अस्पताल भेजकर भर्ती किया गया।
पिता गए दुकानदार के पास
शनिवार सुबह सूजी और घी के खाली पैकेट लेकर उदल के पिता नादु बस स्टेंड स्थित किराना दुकानदार नंदू के पास पहुंचे तो दुकानदार ने स्वयं की दुकान से खरीदी होने से ही इंकार कर दिया।
नियमों की अनदेखी
परिवार के सदस्यों के अनुसार सूजी के पैकेट पर तो पैकेजिंग की तारीख डली हुई थी, लेकिन घी के दो पैकेट में से एक पर पैकेजिंग की स्टांप थी और दूसरे पर पैकेजिंग की जानकारी मिटी हुई थी। इसी घी के पाउच को उदल और उसके घर के सदस्यों ने हलवे इस्तेमाल किया था।
पहली बार जानकारी मिली
पहली बार मामले की जानकारी मिली है, हाटपिपलिया जाकर दुकानदार के सामान की सेंपलिंग करेंगे।
ज्योति बघेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जावरा
Published on:
06 Nov 2022 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
