18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में युवती ने चोर को पकड़ा और मारे चांटे

ट्रेन में युवती ने चोर को पकड़ा और मारे चांटे

2 min read
Google source verification
patrika

ट्रेन में युवती ने चोर को पकड़ा और मारे चांटे


रतलाम। देहरादून ट्रेन के एसी कोच में सवार महिला यात्री को बातों में लगाकर एक युवक ने उसका पर्स चोरी रविवार दोपहर कर लिया। महिला को इस बात का पता लगते उसने टीटीई और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद टीटीई की तत्परता से आरोपी बदमाश को को कोच से ही पकड़ लिया गया है। जिसके बाद युवती ने आवेश में आकर चोर के थप्पड़ जड़ दिए। जीआरपी रतलाम पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर दोनों संदिग्ध को हिरासत में लेकर मामले में जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि चोरों में से एक रेलवे सेक्शन इंजीनियर पद से रिटायर है।

जीआरपी पुलिस ने बताया कि वाराणसी निवासी युवती निधि पिता सुनील झा बांद्रा से फरीदाबाद जा रही थी । देहरादून एक्सप्रेस के ए-2 कोच की बर्थ नंबर 9 पर सवार थी। दाहोद रेलवे स्टेशन पर कोच में सामने वाली सीट पर दो लोग सवार हुए जिनमें से एक रेलवे सेक्शन इंजीनियर के पद से रिटायर मांगीलाल पिता जगन्नाथ निवासी दाहोद और दूसरा उनका कर्मचारी निर्मल पिता मातादीन निवासी दाहोद (22) था। दोनों ने सामान्य बीतचीत की। इस दौरान निर्मल बार-बार अपनी सीट से उठकर जा रहा था जिससे निधि को उन पर शंका हुई।

बाथरूम से लौटी तो पर्स गायब मिला

इसी बीच निधी बाथरूम गई और जब लौटी तो सीट पर रखा उनका लेडीस पर्स गायब था और बर्थ पर बैठे दोनों लोग भी दिखाई नहीं दिए। निधि ने शोर मचाया जिसपर टीटीई मोहन जोशी कोच में पहुंचे और उन्होंने दरवाजे के पास खड़े मांगीलाल और निर्मल को बुलवाया। दोनों की अन्य यात्रियों के दबाव डालने पर तलाशी ली गई तो उनके पास से पर्स से चुराए गए 2600 रुपए और लेडीस घड़ी बरामद हुई। इसी बीच रतलाम रेलवे स्टेशन आने पर युवती, टीटीई और आरोपियों सहित उतरी, जहां सूचना मिलने पर पहले से जीआरपी के जवान मौजूद थे।

आवेदन लेकर की जांच शुरू

जीआरपी जवानों ने युवती से आवेदन तो ले लिया लेकिन मामला अपने क्षेत्र का नहीं होने की बात कहकर पल्ला भी झाड़ लिया। युवती ने कहा कि वह अब घटना की रिपोर्ट फरीदाबाद में दर्ज करवाएंगी। इस दौरान युवती ने स्टेशन पर निर्मल को थप्पड़ भी रसीद कर दिया जिसके बाद जीआरपी दोनों को थाने ले गई।

युवती ने एफआईआर नही कराई दर्ज

देहरादून ट्रेन में सवार युवती के पर्स चोरी के मामले में टीटीई मोहन जोशी ने सूचना दी थी। उनकी सूचना पर पुलिस लिखित में युवती यात्री से आवेदन लिया है। वहीं दोनों आरोपी संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। मामला दाहोद से मेघनगर के बीच हुआ है। युवती ने यहां पर उतरकर एफआईआर भी दर्ज नहीं कराई है। उसका कहना है कि वह फरीदाबाद जीआपी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा देगी। पुलिस ने दोनों संदिग्ध आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

- अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी जीआरपी रतलाम।