24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी को दो माह भी नहीं हुए और दस लाख मांगने लगे

पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने भगतपुरी निवासी उसके पति, सास, देवर -देवरानी के खिलाफ केस दर्ज किया

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

kamal jadhav

Feb 07, 2022

शादी को दो माह भी नहीं हुए और दस लाख मांगने लगे

शादी को दो माह भी नहीं हुए और दस लाख मांगने लगे

रतलाम।
पहले पति से विवाह विच्छेद होने के बाद महिला ने गृहस्थी बनाने के लिए दूसरे युवक से इस आस में शादी की थी कि उसका जीवन संवर जाएगा। उसे क्या पता था कि नई शादी के बाद ही उसे इतनी प्रताडऩा मिलेगी कि उसे यह घर भी छोडऩा पड़ जाएगा। महज ढाई माह में ही स्थिति यह हो गई कि नए ससुराल वाले उससे दहेज में दस लाख रुपए की मांग करने लगे। नहीं लाने पर उसे घर से निकल जाने के लिए धमकाया। दूसरी शादी से भी उसे सुकुन नहीं मिल पाया। अब उसने पति, सास, और देवर-देवरानी ने दहेज में दस लाख रुपए की मांग करते हुए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने चारों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराया है।

भगतपुरी त्रिवेणी रोड और वर्तमान में मायके सैफी नगर निवासी महिला ने अपने पति, सास, देवर और देवरानी के खिलाफ यह केस दर्ज कराया है। महिला ने माणकचौक पुलिस को बताया कि उसका पहला विवाह विच्छेद होने के बाद 15 नवंबर 2021 को सौरभ पिता ज्ञानचंद भंडारी निवासी भगतपुरी से हिंदू रिती से शादी की थी। 15 दिन बाद ही पति सौरभ, सास कल्पना भंडारी, देवर नीचल और देवरानी राखी भंडारी दहेज में दस लाख रुपए लाने की मांग करते हुए उसे प्रताडि़त करने लगे।

पहली शादी टूट गई
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसकी पहली शादी बामनिया निवासी मयूर मेहता से हुई थी। विवाद की वजह से मामला कोर्ट में गया और फिर विवाह विच्छेद हो गया। पहली शादी से उसे नौ वर्ष की लड़की है। 15 नवंबर को दूसरी शादी की तो सौरभ भंडारी से की थी। सौरभ ने 12 जनवरी को दस लाख रुपए लाने की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट घर से निकल जाने को कहा। इसके बाद 13 जनवरी को बच्ची को लेकर मां के पास आ गई।