
Pipeline burst, thousands of liters of water wasted on the road
उमरिया. लालपुर बस्ती फजलगंज पुल में व्यर्थ ही जल बह रहा है जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर सरकार द्वारा कई तरह के अभियान चला कर पानी बचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं नगर पालिका की लापरवाही से जगह जगह व्यर्थ ही जल बह रहा है। फजलगंज से होकर लालपुर जाने वाले पुल के गड्ढों में भरे पानी भर जाने के कारण लोगों को इस रास्ते से निकलने में परेशानी हो रही है। गड्ढों में पानी भरे होने के कारण राहगीरों को गड्ढों की गहराई का भी पता नहीं चल पाता जिस कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उल्लेखनीय हैकि कई उमरिया जिले में कई ऐसे मोहल्ले हैं, जहां लोगों को पीने के लिए भी पानी नसीब नहीं है। ऐसे में इस तरह पानी का व्यर्थ बहना नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। ऐसा नहीं है कि इस संबंध में नगरपालिका को जानकारी न हो, लेकिन इसके बावजूद उक्त पानी को व्यर्थ बहने से रोकने नगरपालिका द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसके कारण हजारों लीटर पानी रोजाना ही व्यर्थ बह रहा है।
उल्लेखनीय है कि मप्र सरकार जहां एक ओर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने गांव-गांव नल-जल योजना के साथ जल जीवन योजना को शुरू कर रही है और यह प्रयास कर रही है कि हर को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सके। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के कर्मचारियों की अकर्मण्यता के चलते हजारों लीटर पानी सड़क में व्यर्थ ही बह रहा है। सड़क पर फैले इस पानी के कारण जहां लोगों को दिक्कतें हो रही है, वहीं वाहन चालक भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसके साथ ही नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही इस कदर बढ़ चुकी है कि कई शासकीय नलों में टोंटी भी नदारद है। जहां दिनभर पानी व्यर्थ बहता रहता है। स्थानीय लोगों की माने तो उनके द्वारा पाइप फूटी होने की सूचना नगरपालिका को दी गई है, पर अभी तक इसके रोकथाम के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है।
Published on:
06 Feb 2022 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
