14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपीआरडीसी और पीएचई पर नाराज हुए जावरा विधायक व सांसद डामोर

मंडी सचिव को नोटिस, बिजली उपयंत्री को निलंबित करने को कहा

2 min read
Google source verification
एमपीआरडीसी और पीएचई पर नाराज हुए जावरा विधायक व सांसद डामोर

एमपीआरडीसी और पीएचई पर नाराज हुए जावरा विधायक व सांसद डामोर

रतलाम. करीब चार माह बाद हुई दिशा समिति की बैठक पांच घंटे तक चली। इसमे जनप्रतिनिधि लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व एमपीआरडीसी विभाग के अधिकारियों पर सांसद गुमान सिंह डामोर तथा जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे जमकर नाराज हुए। विभिन्न निर्माण कार्यो में देरी से लेकर ब्लैक स्पाट के मामलों में अधिकारियों की खिंचाई हुई। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई व शाम 5 बजे समाप्त हुई। इस दौरान रतलाम कृषि उपज मंडी सचिव को नोटिस देने, बिजली कंपनी के एक उपयंत्री को निलंबित करने को कहा गया। इसके अलावा जिले के छात्रावासों की जांच के लिए दल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शहर विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल ने भी विचार रखें।

बैठक में निर्णय लिया गया 3 वर्ष पूर्ण कर चुके अधीक्षकों को छात्रावासों से हटाया जाएगा। सांसद डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सांसद डामोर ने जिले के शासकीय विभागों की प्रगति की समीक्षा की, जनजाति कार्य विभाग की समीक्षा में छात्रावासों में जिन अधीक्षकों का 3 वर्ष का कार्यकाल हो चुका है उनको उस छात्रावास से हटाया जाए। जिले में जनजाति कार्य विभाग के तहत 104 छात्रावास है। सांसद ने छात्रावासों के निरीक्षण जांच बदल बनाने को कहा।

इसलिए नाराज हुए जावरा विधायक

बैठक में प्रधानमंत्री आवास शहरी तथा ग्रामीण योजना की समीक्षा की गई। जावरा विधायक डॉ पांडेय ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि जावरा में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में लंबे समय से आवासों का निर्माण अधूरा है। डॉ पांडे ने पीएम आवासों में लाईट, नल कनेक्शन करने को कहा। उन्होंने जावरा में अतिक्रमण करके बनाई गई दुकानों को भी हटाने के लिए कहा। जावरा में मंशापूर्ण कॉलोनी में लंबे समय से विद्युत कनेक्शन नहीं दिए जाने पर भी नाराजगी जताई।

सांसद इसलिए हुए गुस्सा

सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के दौरान सांसद बेहद गुस्सा हो गए। ग्राम सरवन में लोकसभा से यांत्रिकी विभाग की अधूरी योजना की जानकारी मिलने पर सांसद डामोर नाराज हुए। जनपद शिक्षा केंद्रों के निर्माण अधूरे बताए गए। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा भी की गई। सांसद तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कोटडी, ढिकवा, बदनारा, भील खेड़ी, धानासुता, भाट पचलाना, कुशलगढ़, अकातवासा, मामठखेड़ा आदि मार्गों का परीक्षण करने को कार्यपालन यंत्री को कहा।

मंडी सचिव को शोकाज नोटिस

रतलाम कृषि उपज मंडी की समीक्षा के दौरान जानकारी नहीं उपलब्ध कराई जाने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मंडी सचिव एसएन मुनिया को शोकाज नोटिस जारी करने को कहा। इसी दौरान विद्युत वितरण कंपनी की भी समीक्षा करते हुए अधीक्षण यंत्री सुरेश वर्मा को कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में उनके अधीनस्थकर्मी ने गलत जानकारी देते हुए ट्रांसफार्मर अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया है सांसद ने संबंधित उपयंत्री को निलंबित करने को कहा।

नल जल योजना में खराब कार्य

बैठक में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नल जल योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से नल जल योजनाओं में खराब कार्य की शिकायतें प्राप्त हो रही है। सांसद ने कलेक्टर को कहा कि पांच अधिकारियों का दल गठित किया जाए जो पूरे जिले में जल जीवन मिशन योजनाओं की जांच करके रिपोर्ट बनाए।