
#Ratlam चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, ड्रोन की आंख भी रखेगी गतिविधि नजर
रतलाम. नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। जिले की बड़ावदा व बिलपांक पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए नशे की सामग्री के साथ युवकों को पकड़ा है। जब्त सामग्री में गांजा के साथ-साथ एमडीएम भी है। एमडीएम के मामले में पांच माह का 10 लाख रुपए का बैंक लेन-देन भी पुलिस के हाथ लगा है। असल में यह मुम्बई से रतलाम तक का ही खेल है, जिसकी एक के बाद एक कड़ी खुलती जा रही है।
बड़ावदा पुलिस ने दो युवकों को 4 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कांतिलाल सोनार्थी ने बताया काले रंग की कार में गांजे की तस्करी होने की सूचना के बाद रोककर तलाशी ली तो गांजा मिला। युवकों ने देवास के चूड़ी बाखल के अनवर पिता भूरेखां से लाना व नीमच के आसपास के क्षेत्र में बिक्री करना बताया। पुलिस का दल देवास के अनवर खान की तलाश में गया है। मामले में समीर खान पिता साबिर खान निवासी बघाना, सद्दाम पिता इशाक निवासी बघाना नीमच को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कार के अलावा दो मोबाइल भी जब्त किए हैं।
10 लाख रूपये की एमडी ड्रग्स
बिलपांक थाना प्रभारी ओपीसिंह चोंगडे ने बताया कि जावेद पिता हैदर खान उम्र 34 साल निवासी खजुरावाडी वरियाली बाजार सूरत थाना चौक बाजार को पकड़ा है। इसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है। जावेद की तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 11 ग्राम मिली। जावेद ने पुलिस को बताया, पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जफर निवासी जावरा को एमडी ड्रग्स सप्लाय करता था। जफर इसे यासिर उर्फ बाजा, इमरान, दीपक नागौरी एवं मनोज जैन मुम्बई के माध्यम से रतलाम में एमडी ड्रग्स सप्लाय करता। इनके बैंक खातों से पता चला कि पांच माह में जफर के गिरफ्तार होने तक लगभग 10 लाख रूपये की एमडी ड्रग्स जफर, यासिर उर्फ बाजा, इमरान, दीपक नागौरी एवं मनोज जैन मुम्बई की ओर से सप्लाय की जा चुकी है। पुलिस ने 22 हजार रुपए मूल्य की एमडीएमए कुल वजन 11 ग्राम, दो मोबाइल फोन व 400 रुपए नगद जब्त किए है।
Published on:
14 Aug 2023 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
