21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam में बिक रहा है नशा, बोले-सौदागर, कितना चाहिए?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाने के सख्त आदेश जारी किए। जिले के जावरा में पुलिस ने दो स्थान से डोडाचूरा पकड़ कर अपने कर्तव्य को सफल मान लिया। आदेश ड्रग्स को लेकर पकडऩे को थे, आबकारी विभाग व पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वाले, सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान और शराब पीने वालों को पकड़कर सफलता का ढ़ोल पीट रही है। मैदानी हकीकत ये है कि शहर की गलियों से लेकर अंचल तक गांजा, चरस, एमडीएम, पावडर की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।

2 min read
Google source verification
ratlam drugs latest hindi news

ratlam drugs latest hindi news

रतलाम. शहर में हाट की चौकी, अमृत सागर तालाब के करीब, हरमाला रोड, शनि मंदिर की गली, अर्जुन नगर सहित कई ऐसे क्षेत्र है जहां मिलावटी और प्योर अनकट ड्रग्स की बिक्री हो रही है और इनके रेट भी अलग-अलग है। पत्रिका संवाददाता कई जगह ग्राहक बनकर पहुंचे। एक जगह नशे के सौदागर ने कहा कि शहर में खुले आम नशा बिक रहा है, कितना खरीदना है, पुलिस की चिंता मत करो। हालांकि बाद में शक होने पर वह गच्चा देकर चंपत हो गया।

मिलावटी-प्योर अनकट

शहर में मिलावटी गांजा की पुडिय़ा कम रुपए में आसानी से मिल रही है, जिसमें गांजे के साथ अन्य पेड़ की पत्ती होती है। जबकि गांजा प्योर अनकट के नाम से बिक रहा है, जिसकी कीमत हजारों में है।

छोटों के गिरेबां पर हाथ

जिले में पुलिस छोटों के गिरेबा पर तो हाथ डाल रही है, लेकिन अब तक बड़े कारोबारियों को उठाने में असफल साबित हुई है। पुलिस ने धूम्रपान सार्वजनिक स्थान पर करने वालों को तो पकड़ा है, लेकिन थाने से लेकर स्कूल के 100 मीटर के दायरे में इसकी बिक्री हो रही है, उस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं की है।

वाइटनर पर रोक नहीं

ईश्वर नगर क्षेत्र में स्कूली बच्चे वाइटनर का उपयोग कर रहे हैं। रहवासियों के अनुसार स्कूल के आसपास इजेक्शन से वाइटनर की शीशी आए दिन मिलती है।

शराब की सूचना, ड्रग्स की नहीं

नशा किसी भी प्रकार का हो, ये एक सामाजिक बुराई है। पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। अब तक अवैध शराब की बिक्री को लेकर कई सूचनाएं आई है, लेकिन ड्रग्स को लेकर सूचना नहीं मिली है। आमजन से अपील है कि पुलिस की मदद गलत काम को समाप्त करने के लिए करें।

- अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक

IMAGE CREDIT: patrika