
#Ratlam महू-नीमच हाईवे पर ट्रक कटिंग, बदमाश उतार ले गए लहसुन
रतलाम। इस समय पूरा प्रशासन लोकसभा चुनाव सफलता से व बगैर किसी विवाद के समाप्त हो जाए, इसकी तैयारी में लगा हुआ है। दूसरी तरफ निजी स्कूलों ने आगामी 1 अप्रेल से शुरू होने जा रहे नए शिक्षा सत्र के लिए मनमानी शुरू कर दी है। शहर के निजी स्कूलों ने पेरेंट्स के लिए बने हुए सोशल मीडिया के ग्रुप में संदेश भेजे है कि उनके बताए गए स्थान या दुकानों से ही किताब से लेकर कॉपी, रबड़ से लेकर पेंसिल व शॉपनर से लेकर स्कैच खरीदे जाए। हर साल प्रशासन निजी स्कूलों की इस प्रकार की मनमानी को रोकने के लिए उड़न दस्ते का गठन करता है, लेकिन इस बार अब तक इस काम में रतलाम के प्रशासन का रवैया सुस्त बना हुआ है।
शहर के निजी स्कूल के मामले में पालकों ने पत्रिका को शिकायत की है। पालक का कहना है कि हर बार उन पर दबाव रहता है कि बताए स्थान से ही पुस्तक की खरीदी की जाए। प्रशासन हर बार टोल फ्री नंबर जारी करता है, जिस पर गोपनीय शिकायत की जा सकती है, इस बार अब तक चुनाव की तैयारी में लगे प्रशासन ने ये काम भी नहीं किया है। ऐसे में स्कूलों ने परीक्षा परिणाम के साथ ही पालक को ये बताना शुरू कर दिया है कि उनके बच्चे के लिए अगली कक्षा के पुस्तक किस दुकान से ली जाए।
इन्होंने तो हद कर दी
शहर के कालिका माता मंदिर क्षेत्र के करीब चलने वाले एक स्कूल ने तो हद ही कर दी है। पालकों की सुविधा के लिए एक या दो नहीं, बल्कि क्षेत्र अनुसार तीन दुकानों के कार्ड ही जारी कर दिए। इसमें पटरी के इस पार, पटरी के उस पर व बाजार क्षेत्र की दुकानों के बारे में जानकारी दी है। स्कूल संचालक ने पालक को संदेश देने के लिए ग्रुप में लिखा है कि पुस्तक सिर्फ बताए स्थान से ही ली जाए। ऐसे में अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है।
प्रशासन की मिलीभगत
हर बार शिकायत होती है, लेकिन एक भी निजी स्कूल पर कार्रवाई नहीं होती है। इसमें प्रशासन की मिलीभगत है, इसलिए इस बार तो शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर तक जारी नहीं किए है।
- प्रतीक्षा शर्मा, पालक
शिकायत पर कार्रवाई
अलग से इस बार न दल का गठन किया, नहीं नंबर जारी किए है। अब तक किसी ने लिखित में शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- केसी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, रतलाम
Published on:
27 Mar 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
