22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam को पुष्य नक्षत्र के पहले बड़ी सौगात, शुरू हो गया ये काम

मध्यप्रदेश के रतलाम को पुष्य नक्षत्र के पहले ही बड़ी सौगात मिल गई। लंबे समय से रुका हुआ ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण का काम शुरू हो गया है। शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने इसके लिए काफी प्रयास किए थे।

2 min read
Google source verification
BREAKING NEWS #Ratlam के पति पत्नी 13 सितंबर को बनाएंगे विश्व रिकार्ड

BREAKING NEWS #Ratlam के पति पत्नी 13 सितंबर को बनाएंगे विश्व रिकार्ड

रतलाम. शहर के सालाखेड़ी में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए आरडीए ने पूर्व में निविदा जारी की थी। पूरे निर्माण कार्यों पर 50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। आरडीए ने ट्रांसपोर्ट नगर के रेरा पंजीयन की भी शुरुआत कर दी है, इससे प्लाट बुकिंग भी होने लगेगी। जनवरी में इसके टेंडर जारी किए गए थे। मार्च में इसकी प्रक्रिया पूरी की गई थी। यहां पर बिजली कंपनी भी अपनी लाइन काम पूरा होने के बाद डालेगी। तैयारी इस तरह से की जा रही है कि आंतरिक विकास कार्य पूरा होते ही ट्रांसपोर्ट नगर में कामकाज शुरू हो जाए।

कई तरह के भूखंड

ट्रांसपोर्ट नगर में अलग-अलग साइज के 99 भूखंड ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को दिए जाएंगे। इसके साथ ही बैंक, एटीएम, रेस्टोरेंट, पुलिस चौकी, पेट्रोल पंप, सुलभ शौचालय, फूड जोन, पार्किंग आदि का भी निर्माण किया गया है। इसी वर्ष फरवरी में रतलाम दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान योजना ने शिलान्यास किया था। ट्रांसपोर्ट नगर बनने के बाद शहर के महू रोड, हरमाला रोड, शहर सराय, लोहार रोड, मोहन नगर सहित अन्य हिस्सों में संचालित ट्रांसपोर्ट आपरेटर एक ही स्थान पर व्यवसाय कर सकेंगे। अभी शहर में करीब 300 ट्रकों से प्रतिदिन माल भेजा व मंगवाया जाता है।

पहले निरस्त हुई योजना

शहर में ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर गत छह साल से दस्तावेजों में ही काम चल रहा था। इससे पहले वर्ष 2018 में शहर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से चर्चा के बाद खाराखेड़ी में जमीन चिन्हित कर प्लान बनाकर भेजा गया था। प्रोजेक्ट की जमीन मास्टर प्लान से बाहर होने के कारण नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय ने प्रस्ताव खारिज कर दिया था। इस लापरवाही से अहम योजना अटक गई थी।

ये काम होंगे यहां पर

ट्रांसपोर्ट नगर पर करीब 50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके तहत नाला चैनलाइजेशन, साइट लेवलिंग, सीसी रोड निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सरफेस वर्क एरिया, लैंड स्केपिंग, आरसीसी संपवेल, ट्यूबवेल, गेट निर्माण, सीरवेज और हेडटैंक, बाउंड्रीवाल, जल वितरण लाइन निर्माण इत्यादि कार्य कराए जाएंगे।

फैक्ट फाइल

18 मीटर चौड़ी सड़क 11823 वर्ग मीटर

ट्रांसपोर्टर के लिए भूखंड 83204.7 वर्ग मीटर क्षेत्र में

प्लाट की संख्या 99

छोटी दुकानें 18

मेन रोड पर कमर्शियल प्लाट 10

पार्किंग एरिया 14478 वर्ग मीटर

तेजी से चल रहा काम

ट्रांसपोर्ट नगर का काम तेजी से चल रहा है। एक वर्ष में कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद बड़ा लाभ ये होगा कि शहर में बड़े वाहन आने से जो जाम के हालात होते है, वो हालात नहीं बनेंगे।

- चेतन्य काश्यप, शहर विधायक

IMAGE CREDIT: patrika