3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल बाद ईद -उज-जुहा पर्व पर दिखा उत्साह, महिलाओं ने भी अदा की नमाज

एक-दूसरे के गले लग दी मुबारकबाद

3 min read
Google source verification
दो साल बाद ईद -उज-जुहा पर्व पर दिखा उत्साह, महिलाओं ने भी अदा की नमाज

दो साल बाद ईद -उज-जुहा पर्व पर दिखा उत्साह, महिलाओं ने भी अदा की नमाज

रतलाम. नगर में ईद -उज- जुहा का पर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया। बीते दो साल कोरोना के कारण ईद-उल-जुहा का पर्व नहीं मनाया जा सका था इसलिए इस बार विशेष उत्साह समाजजनों में नजर आया। शहर की लक्कड़ पीठा स्थित पुरानी ईदगाह और अमृत सागर स्थित छोटी ईदगाह व शहर की तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई ।

लक्कड़ पीठा स्थित ईदगाह में चीफ काजी सैयद आसिफ अली ने नमाज अदा कराई । शहर काजी अहमद अली ने खुदबा पढ़ा। अमृत सागर स्थित छोटी ईदगाह में पुरुषों के साथ महिलाओं के नमाज अदा करने की भी व्यवस्था की गई थी जहां पर शेख अली नोमानी ने भी नमाज अदा की।

नमाज के पूर्व चीफ काजी सैयद आसिफ अली ने अपनी तकरीर में हाल ही में घटित हिंसक घटनाओं की निंदा की । उदयपुर हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि इस्लाम में किसी बेगुनाह की हत्या करना पूरी मानवता की हत्या के समान अपराध है। समाजजनों से आग्रह किया कि ऐसे अपराधियों का समाज से बहिष्कार करें ।चीफ काजी ने कहा कि किसी भी गलत बात का विरोध करना हो तो कानूनी रूप से करें और तलवार को छोड़कर कलम को हथियार बना कर कलम की ताकत से लड़ाई लड़े। चीफ क़ाज़ी ने समाज जनों को सब्र से काम लेने की सलाह दी और पैगंबर मोहम्मद साहब की तरह धैर्यवान और क्षमावान वाले गुण धारण कर दयालु बनने का आग्रह किया। चीफ काजी ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद साहब ने शिक्षा को अनिवार्य बताया है और जो समाज शिक्षित हो जाता है वह सभ्य होकर हिंसा से दूर हो जाता है। नमाज के पश्चात मुल्क में अमन शांति तरक्की और परस्पर भाईचारे के लिए दुआ की गई । इसके बाद सभी ने एक दूसरे के गले लगकर बकरीद की मुबारकबाद दी। ईदगाह पर एसडीओपी संदीप निगवाल, सीएसपी हेमंत चौहान, थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एपीसिंह ने शहर काजी व चीफ काज़ी को पर्व की मुबारकबाद दी। इसके बाद समाजजनों ने कुर्बानी दी। पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। वे भी इदी मिलने से खुश नजर आए।

बारिश ने डाला खलल, जामा मस्जिद में हुई नमाज,

आलोट. नगर में रविवार को मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-जुहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया । सुबह 6 बजे से सवा नौ बजे तक बारिश के चलते ईद की सामूहिक नमाज जामा मस्जिद में शहरकाजी मुजक्कीर काजी व्दारा अदा करवाई गई । इसके बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा । नगर परिषद ने वर्षा के कारण जामा मस्जिद पहुंचकर शहरकाजी मुजक्कीर काजी का साफा, शाल व पुष्प माला पहनाकर सम्मान करते हुए ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर शहरकाजी ने देश में अमन-चैन कायम रखने की दुआ मांगी । इसी तरह विक्रमगढ़ में ईद-उल-जुहा का पर्व मनाया गया। सुबह मुस्लिम समाज के लोगों ने आलोट स्थित नूरानी मस्जिद में ईद की नमाज अदा की। इसके बाद आपस में एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर फरीद मेव, दारेन मेव, फराज हसन, समीर मेव, शाबाज, सलमान मेव, असलानअली, वसीम, अन्नू, जफर, इमरान आदि ने बच्चों के साथ ईद मनाई ।

हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद-उल-जुहा का पर्व

मेवासा. समीपस्थ ग्राम भदवासा में रविवार को ईंद-उल-जुहा का पर्व मनाया गया। इस मौके पर इमाम साहब ने अमन और शांति के लिए दुआ की। सभी ग्रामवासियों को ईद की मुबारकबाद दी गई । इसमें सदर अनवर खां, नाहर खां, हुसैन मेव, अमजद मेव, रमजान अली, कमलेश पाटीदार, बाबूलाल शर्मा, मांगीलाल चौधरी ने नमाज के बाद एक दूसरे को पर्व की बधाई दी।

----------------------------------------------

हर्षोल्लास से मनाया कुर्बानी का पर्व, कोरोना महामारी से निजात की दुआ की

सुखेड़ा. ग्राम में रविवार को मुस्लिम समाज ने कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-जुहा पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह आठ बजे मंजीत गली में स्थित जामा मस्जिद पर मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित होकर बैंड बाजे के साथ रिमझिम बारिश में चल समारोह के रूप में निकले। चलसमारोह नीमचौक बाजार, चमन चौराहा, तेली की घाटी े होते हुए बस स्टैंड पर स्थित ईदगाह पहुंचा। जहां पर मौलाना शाह नवाज रजबी ने सुबह 9.&0 बजे नमाज अदा कराई। इस मौके पर गांव,देश में सुख-शांति और सद्भावना बना रहने व देश में वापस फैल रही कोरोना महामारी से निजात के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। अच्छी बारीश हो ऐसी कामना करते हुए लोगों से गले मिलकर ईद उल जहा की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर सुखेडा चौकी प्रभारी रघुवीरसिंह जोशी के साथ पुलिस जवान उपस्थित थे।

इधर ईदगाह पर नमाज, उधर मंदिरों में भजन कीर्तन

रविवार को जहां एक ओर मुस्लिम समाज ईदगाह पर ईद-उल-जुहा की नमाज अदा कर रहा था वहीं दूसरी ओर हिन्दू समाज के लोग विशेषकर महिलाओं ने देवशयनी एकादशी पर मन्दिरों में भजन कीर्तन कर रही थी। हिन्दू समाज की महिलाओं ने एकादशी व्रत रखा व झमाझम बारिश के लिए भगवान से प्रार्थना की गई।

शिवगढ़ में भी मना ईद-उल-जुहा का पर्व

शिवगढ़. ग्राम में ईद-उल-जुहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाजजनों ने नमाज अदा की। इस दौरान गांव, शहर प्रदेश व देश में अमन-चैन व शांति के साथ भरपूर बारिश के लिए दुआ की। हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए गांव वालों ने मुस्लिम भाइयों के गले लगकर पर्व की मुबारकबाद दी।