10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनबाड़़ी सहायिका और कपड़ा व्यापारी के सूने मकानों से लाखों के आभूषण चोरी

समता परिसर स्थित दो सूने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना

2 min read
Google source verification
आंगनबाड़़ी सहायिका और कपड़ा व्यापारी के सूने मकानों से लाखों के आभूषण चोरी

आंगनबाड़़ी सहायिका और कपड़ा व्यापारी के सूने मकानों से लाखों के आभूषण चोरी

रतलाम। सूने मकानों की दिन में रैकी करके रात में वारदात करने वाले गिरोह ने बीती रात समता परिसर के दो सूने मकानों को निशाना बनाया। इन मकानों में एक आंगनबाड़ी सहायिका है जबकि दूसरा व्यापारी का मकान है। दोनों ही मकानों से बदमाश लाखों के आभूषण और नकदी ले उड़े हैं। एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश कपड़े से मुंह ढंके हुए आते हुए कैद हुए हैं।

40 ग्राम सोने के आभूषण ले गए

समता परिसर निवासी आंगनवाड़ी सहायिका मंजूला पति कैलाश मेहता के घर से चोर सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 40 ग्राम सोने व 100 ग्राम चांदी के आभूषणों के साथ 55 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। सीसीटीवी कैमरों मेंं कैद हुए दो बदमाश रात 3.30 बजे कंबल लपेटे और चेहरे पर मास्क पहने घर की ओर आते हुए दिख रहे हैं। मंजूला मेहता की नौकरी पिपलौदा में होने से वह कैलाश मेहता पति के साथ पिपलौदा गई थी। बदमाश उनके मकान के मुख्य द्वार का नकूचा काटकर घर में घुसे और आलमारी से चोर 40 ग्राम सोने, 100 ग्राम चांदी की जेवर व 55 हजार रुपए नकद ले गए। सोने के आभूषणों में सोने की 3 चेन, 3 जोड़ टॉप्स, पेंडल, चांदी के पाजयेब, बिछूड़ी शामिल है।

कपड़ा व्यापारी के यहां तीन लाख की चोरी

समता परिसर में ही मनोज भंडारी के मकान में भी चोरी हुई है। उकाला रोड पर कपड़े की दुकान चलाने वाले मनोज भंडारी के अनुसार घर में से चोर तीन लाख रुपए के गहने और 10 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। भंडारी की पत्नी प्रवीणा ने बताया कि मां का निधन हो गया था। इसलिए परिवार के सभी सदस्य उनके अलकापुरी स्थित निवास पर गए थे। घर सूना था और इसका फायदा चोरों ने उठाते हुए सोमवार की रात को मुख्य द्वार का नकूचा काटकर घर में घुसे। आलमारी का लॉकर तोडक़र चोर घर में से सोने की एक चेन, एक हार, 2 अंगूठी, टॉप्स और नथ के साथ चांदी चार पायजेब और भगवान के चांदी के बर्तन ले गए। इनकी कुल कीमत तीन लाख रुपए है। नकद 10 हजार रुपए भी ले गए।