31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ratlam में लॉकडाउन तोड़ा पुलिस से बदतमिजी की

पुलिस पहुंची व कहा कि कुछ हो गया तो शव को कोई हाथ लगाने भी नहीं आएगा। लोगों का कहना था कि उनके क्षेत्र में दूध, सब्जी, भोजन का पैकेट कुछ नहीं आ रहा है, इसके बाद पुलिस ने भरोसा दिया कि जल्दी ही व्यवस्था में सुधार होगा।

2 min read
Google source verification
ratlam lock down latest news

ratlam lock down latest news

रतलाम. शहर के मराठों का वास क्षेत्र से गोशाला रोड तरफ और बरगुंडापुरा तरफ जाने नाले के साथ जाने वाली गली को भी कंटेनमेंट एरिया के रूप में बेरिकेड्स लगाकर बंद कर देने से यहां के रहवासियों में से किसी ने सोमवार को बेरिकेड्स हटाकर रास्ता बना लिया। इसके बाद पुलिस पहुंची व कहा कि कुछ हो गया तो शव को कोई हाथ लगाने भी नहीं आएगा। लोगों का कहना था कि उनके क्षेत्र में दूध, सब्जी, भोजन का पैकेट कुछ नहीं आ रहा है, इसके बाद पुलिस ने भरोसा दिया कि जल्दी ही व्यवस्था में सुधार होगा।

VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते

मराठों का वास से गोशाला रोड तरफ और बरगुंडापुरा तरफ जाने नाले के साथ जाने वाली गली को भी कंटेनमेंट एरिया के रूप में बेरिकेड्स लगाकर बंद कर देने से यहां के रहवासियों में से किसी ने सोमवार को बेरिकेड्स हटाकर रास्ता बना लिया। इसकी सूचना मिलने पर निगम का अमला और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। यहां मौजूद कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से बदतमिजी भी की। इतनी भीड़ हो गई थी कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी किसी को कोई ध्यान नहीं रहा था। बाद में माणकचौक पुलिस थाना प्रभारी पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ।

VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन

पूरा क्षेत्र मजदूरी करने वाला

इस क्षेत्र की महिलाएं और पुरुषों ने कंटेनमेंट एरिया के कारण पूरी तरह आवागमन बंद कर दिए जाने और बेरिकेड्स लगा देने से आवाजाही नहीं होने से आक्रोश जताते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र मजदूरी करने वाला है। रोज कमाकर परिवार चलाने वाले लोग इस क्षेत्र में रहते हैं। उनका कहना था कि अनाज पिसाने की दिक्कत आ रही है। कोई व्यक्ति इस क्षेत्र में खाना लेकर हमें देने नहीं आ रहा है। हम कैसे घरों में रहे, न सब्जी वाला आ रहा है और न ही कोई अन्य सामग्री वाला।

बड़ा खुलासा : मृतक के परिवार ने लिखाया था गलत पता, अब Ratlam 2 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन

VIDEO रतलाम में जनाजे में जो हुए शामिल उन सभी की होगी अब मेडिकल जांच

VIDEO शहर विधायक ने की सीएम से बड़ी मांग, बोले हो पूरे मामले की जांच

रतलाम की घटना के बाद इंदौर कलेक्टर का बड़ा निर्णय

कोरोना से जंग में मुस्तैद: पैर में फ्रैक्चर, फिर भी ड्यूटी पर डटे रहे कर्मवीर

Story Loader