24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ratlam Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान सीमा से लगे 15 नाकों पर रहेगी सीसीटीवी से नजर

रतलाम जिले में राजस्थान सीमा से लगे 15 नाकों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं जिले में 39 मतदान केंद्र ऐसे है जो राजस्थान के तीन जिलों की सीमा पर लगते है।

2 min read
Google source verification
ratlam election 2024 news

ratlam election 2024 news

रतलाम। लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में रतलाम जिले में राजस्थान सीमा से लगे 15 नाकों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं जिले में 39 मतदान केंद्र ऐसे है जो राजस्थान के तीन जिलों की सीमा पर लगते है। यहां पर कड़ी सुरक्षा की जाएगी। आने वाले दिनों में कलेक्टर राजेश बाथम व पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार यहां पर संयुक्त औचक निरीक्षण करने जाएंगे।

पुलिस के अनुसार रतलाम जिले व राजस्थान के बार्डर पर नाके लगाकर प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। इन नाकों पर शराब और पेट्रोल-डीजल सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर विशेष नजर रखी जाएगी। राजस्थान की सीमा पर 15 नाके लगाए गए हैं। टीमें गठित करके कड़ी सुरक्षा शुरू की है।

यहां रहेगी वेब कॉस्टिंग से नजर
जिले की पुलिस वेब कॉस्टिंग से भी राजस्थान सीमा पर नजर हर पल रखेगी। इसके लिए 15 नाकों पर निगरानी शुरू करने की तैयारी की है। पुलिस के अनुसार पिपलोदा साकतली फंटा, सुखेड़ा के निवानिया फंटा, कालूखेड़ा के कोठड़ी थाना, रावटी के अमरपुरा, बाजना के सज्जनपुरा, बाजना के गड़ी कटारा, बाजना के कुंदनपुर, सरवन के अमरगढ़, सरवन के कुंडा, सरवन के बोरदा, सरवन के सेरा अल्काखेड़ा, आलोट के मोजाखेड़ा, ताल के कलसिया, बरखेड़ा के मजनपुरा व बिलपांक के सातरूंडा में वेब कॉस्टिंग से नजर रखने की तैयारी शुरू कर दी है।

यहां की जा सकेगी शिकायत

जागरूक मतदाता अगर कहीं आचार संहिता का उल्लंघन पाते है तो दो तरह से शिकायत की जा सकेगी। इसके लिए एक तरफ जहां हेल्पलाइन नंबर व लैंडलाइन नंबर जारी किया है, वहीं दूसरी तरफ मोबाइल ऐप भी है, जिस पर फोटो लेकर पोस्ट किया जा सकता है। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व सहायक अधिकारी ऐसे मामलों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करेंगे। निर्वाचन विभाग के अनुसार टोल फ्री नंबर1950 व लैंडलाइन नंबर 07412270487 जारी किया है। ये नंबर 24 घंटे काम करेंगे। इसके अलावा evigil मोबाइल ऐप भी जारी किया है। इस पर भी अगर कोई दल, प्रत्याशी आचार संहिता तोड़ता पाया जाता हे तो फोटो लेकर शिकायत की जा सकती है।

इस तरह समझे इसको

विधानसभा - कुल मतदान केंद्र - सीमा वाले केंद्र - जिला
रतलाम ग्रामीण - 252 - 0 - 0

रतलाम शहर - 259 - 0 - 0
सैलाना - 256 - 07 - बांसवाड़ा

जावरा - 275 - 20 - प्रतापगढ़
आलोट - 253 - 12 - झालावाड़

कुल - 1295 - 39 - 3 जिले

सर्विस वोटर मात्र 650

विधानसभा - सर्विस वोटर

रतलाम ग्रामीण - 143
रतलाम शहर - 138

सैलाना - 35
जावरा - 230

आलोट - 104
कुल - 650