#rRatlam करें धन की देवी महालक्ष्मी के अद्भूत दर्शन video
रतलाम। रियासत कालीन रत्नपुरी के माणकचौक स्थित महालक्ष्मी के दरबार में बरसों से हो रहे स्वर्ण और नोटों से अद्भूत और अकल्पनीय श्रंृगार का नजारा देखने के लिए भक्तों का तांता लग रहा है। तीन दिवसीय उत्सव के अन्तर्गत शनिवार धनतेरस के ब्रह्ममुहूर्त में आरती के बाद भक्तों के दर्शनार्थ पट खोल दिए जाएंगे। इसके बाद भक्त दीपावली की रात तक दर्शन कर सकेंगे।