24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO शपथ लेते ही #Ratlam महापौर प्रहलाद पटेल ने दी करोड़ों की सौगात

नगर निगम की नई परिषद के लिए शपथ लेने वाले पार्षद और महापौर के हाथ में तिरंगा था। हाथ में लिया तिरंगा और कदमों का जोश बता रहा था दिल में राष्ट्रप्रेम है। जब शपथ पूरी हुई तो यह सभी को समझ आ गया, नई परिषद के मन में शहर विकास का गहरा संकल्प है। शपथ लेने के बाद जब सबसे अंत में महापौर प्रहलाद पटेल और इनके पूर्व शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने जनता को संदेश दिया, उसमे छिपे हुए भाव से यह साफ हो गया कि अब शहर विकास की रफ्तार तेज गति से पकड़ेगा।

2 min read
Google source verification
Ratlam Mayor Prahlad Patel gave crores as soon as he took oath, VIDEO

Ratlam Mayor Prahlad Patel gave crores as soon as he took oath, VIDEO

रतलाम. नगर निगम की नई परिषद की रविवार को शपथ हो गई। शपथ आयोजन में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सबसे पहले महापौर पटेल और बारी - बारी से 34 पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ के पूर्व ही पार्षद और महापौर सहित उनके समर्थक हाथ में तिरंगा लिए हुए आए थे। मंदसौर सासंद सुधीर गुप्ता, शहर विधायक काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, खाचरोद आश्रम के ब्रहमचारी संत कृष्णानंद महाराज सहित पूर्व महापौर और अन्य नेता मंच पर अतिथि के रुप में थे। शहर की योजनाओं को गति देने के लिए टाइम टेबल महापौर पटेल ने बनाया है। इसमे बेहतर स्वच्छता, नियमित पेयजल, बेहतर रोड शामिल है। इसके लिए किए जाने वाले काम के बारे में बताया। सबसे बड़ी बात डायल 100 की तरह स्वच्छता तुरंत मिले, इसके लिए नए नए वाहन खरीदने की योजना बताई गई।

इस तरह समझे योजना

40 नई गाड़ी : शहर में डायल 100 की तर्ज पर गलियों में कचरा संग्रहण से लेकर स्वच्छता हो पाए, इसके लिए 40 नए वाहन खरीदने की मंजूरी मंच से ही दी गई। इसके लिए 2 करोड़ की लागत वाली फाइल पर हस्ताक्षर महापौर पटेल ने मंच से ही किए।पर्याप्त पेयजल : धोलावाड़ में दो नए पंप अधिक क्षमता के लगाए जाएंगे। इसके लिए छह माह का समय तय किया है। मिशन अमृत योजना 2 में 50 करोड़ रुपए मंजूर हुए है। अगले 2040 की जनसंख्या को लेकर योजना बनी है।

कॉलोनियों में पक्की रोड : पिछले 6 माह में करीब 30 करोड़ रुपए की निविदा जारी हुई है। इसमे शहर की विभिन्न कॉलोनियों में पक्की रोड बनना है।अवैध कॉलोनी को वैध : शहर की 50 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की शुरुआत परिषद करेगी। इसके लिए शहर विधायक ने 29 अगस्त 2015 को मुख्यमंत्री के सामने मांग की थी। रतलाम रोल मॉडल बना और पूरे प्रदेश में यह योजना लागू हुई।

नामांतरण : यह एक जटिल प्रक्रिया है। इसका सरलीकरण किया जाएगा। 21 दिन में नामांतरण हो जाए, यह काम एक माह में हो जाएगा। लीज के मामले में अधूरे निर्णय 15 दिन में लिए जाएंगे।जो करें, अपनी कमाई से : महापौर ने कहा, जो भी करें, अपनी कमाई से करें। नगर निगम आमजन के लिए है, तिरंगा भी अपनी कमाई से खरीदे, जब पांच साल पूरे हो, तब आपको चुनने वाले को गर्व हो, ऐसा काम करें।

विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

शहर विधायक काश्यप ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधा। विधायक ने कहा कि शहर में शपथ जैसे आयोजन में भी कांग्रेस ने राजनीति की। असल में जबसे ईडी में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने नाम आए है, तब से ये बोखला गए है। रतलाम को विकास के पथ पर ले जाना है और सभी मिलकर काम करेंगे। इस दौरान मंदसौर सांसद गुप्ता, जावरा विधायक डॉ. पांडे, संत कृष्णानंद महाराज सहित अन्य ने संबोधन दिया। इस दौरान पूर्व महापौर आशा मोर्य, डॉ. सुनीता यार्दे, पूर्व मंंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

IMAGE CREDIT: patrika