16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Video रतलाम में आइपीएल का सट्टा, सटोरियों का निकाला जुलूस

रतलाम में आइपीएल का सट्टा, सटोरियों का निकाला जुलूस

Google source verification

रतलाम. शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना के बाद मोहन नगर में चलाए जा रहे आईपीएल क्रिकेट सïट्टे का मामला उजागर करते हुए एक बुकी को गिरफ्तार किया है। बुकी के पास से एक डायरी भी बरामद की गई है, इसमें पूरा हिसाब लिखा हुआ है। पुलिस के अनुसार हिसाब की गणना की गई, एक ही मैच में दबिश के पहले तक दो लाख रुपए का सट्टा लगा हुआ था। औद्योगिक क्षेत्र टीआई राजेन्द्र वर्मा को सूचना मिली थी शहर के मोहन नगर क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा चल रहा है। पुलिस ने मोहन नगर में सखी मार्केट की एक दुकान में आशीष कंवर नामक बुकी को आरसीबी और चैन्नई टीम के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए का सïट्टा करते पकड़ा। एलईडी टीवी, सैटटाप बाक्स, एन्ड्राईड मोबाइल के साथ साथ लाखों रुपए के सïट्टे के हिसाब की डायरी जब्त की। पुलिस ने एक दिन पूर्व सटोरियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था और जुलूस भी निकाला था।