
मेरा वोट, मेरा संकल्प: युवाओं ने कहा, स्वच्छ राजनीति हमारा मिशन
रतलाम। पत्रिका के अभियान मेरा वोट, मेरा संकल्प में रविवार को रतलाम शहर के युवाओं ने स्वच्छ राजनीति को अपना मिशन बताते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। वहीं, स्वैच्छिक संगठनों ने कहीं चित्रकला तो कहीं रंगोली बनाकर संदेश दिया। शहर के साथ ही अंचल के जावरा में भी स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखकर मतदान का महत्व बताया। आलोट व ताल में भी युवाओं ने मतदान का संकल्प लिया।
स्वच्छ राजनीति के प्रेरकों व लोगों से आव्हान
आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व मेरा वोट, मेरा संकल्प अभियान में शहर सहित जिलेभर में स्वैच्छिक संगठन, युवाओं की टीम और सामाजिक संगठन जुड़ते जा रहे हैं। रतलाम शहर में रविवार को जनशक्ति संगठन और एक अन्य युवा संगठन के प्रतिनिधियों ने मतदाताओं को जागरूक किया व स्वच्छ राजनीतिक का संदेश भी दिया। युवाओं ने संकल्पित होकर कहा कि हर मतदाता को उसके अधिकार का उपयोग कर आगामी चुनाव में स्वच्छ राजनीति के प्रेरकों व लोगों से आगे आने का आव्हान किया।
हर दिन सुबह-शाम कराएंगे संकल्प
शहर के युवा मयंक शर्मा, दिनेश पोरवाल, नितिन जैन और राकेश शक्कावत ने बताया कि हर चुनाव में वोटों का महत्व होता है, इस बार हमें अपने मताधिकार का सही उपयोग करना है, क्योंकि हमारे वोट से ही देश की दशा और दिशा भी निर्धारित होती है। युवाओं को देश और प्रदेश के निर्माण में स्वच्छत छवि वाले जनप्रतिनिधियों को आगे लाने के प्रति संकल्पित होना होगा। इसके लिए हम लगातार युवाओं से बात करेंगे।
जागरुकता को लेकर बच्चों ने दिया संदेश
जावरा. विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मत का सही उपयोग करने तथा मतदाधिकार का प्रयोग हर हॉल में करने का संदेश शनिवार को स्कूलों में बच्चों द्वारा दिया गया। शहर के जावरा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मतदान के पोस्टर तथा रंगोली बनाते हुए मतदान करने की शपथ ली, वहीं सेंट पॉल कान्वेंट स्कूल में बच्चों ने चित्रकला करते हुए मतदान के साथ ही अन्य विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की। संस्था के प्राचार्य देवेन्द्र मूणत ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए भारतीय त्यौहार एवं हमारी संस्कृति विषय पर चित्रकला, हिन्दी कविता लेखन एवं एकाग्रता खेल प्रतियोगिताओं, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
Published on:
28 Oct 2018 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
