12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर की टक्कर से टूटा बिजली पोल मिक्सर मशीन पर गिरा, लगी आग, दो मजदूर झुलसे

रोड निर्माण कम्पनी की लापरवाही हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
patrika

ट्रैक्टर की टक्कर से टूटा बिजली पोल मिक्सर मशीन पर गिरा, लगी आग, दो मजदूर झुलसे

रतलाम/पंथपिपलौदा। रोड निर्माण कंपनी के ही मजदूरों के ट्रैक्टर की टक्कर से 11 हजार केवी का पोल गिरा और मिक्सर मशीन में आग लग गई जिसमें आधे दर्जन से अधिक मजदूरों ने टै्रक्टर से कूद कर जान बचाई व दो लोग सामान्य झुलस गए वही एम पी बी व पुलिस ने इतनी बड़ी घटना पर कोई कार्रवाई नही की ।घटना के व्यक्ति व वाहन रोड निर्माण कंपनी के होने के कारण नही की कार्रवाई। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर नही था इस लिए कार्रवाई नही की गई
नागदा से ताल चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना संकेतक नहीं लगाने एवं सीसी रोड की साइडों में मुरम नही भरने के कारण सोमवार को सुबह 9 बजे बड़ा हादसा होते होते टला ।मुंडला खुर्द गांव ताल से 5 किलोमीटर के पास 11 हजार केवी के लाइट से ट्रैक्टर ओर उसके पीछे सीमेंट से छत भरने वाली फ्लोरी मशीन थी चालक जगह कम होने की वजह अपना सन्तुलन खो बैठा ओर रोड के बिल्कुल ही पास बने 11 हजार केवी जो ताल से आस पास के ग्राम को जोड़ती है वहां पर खंभा तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार के ट्रैक्टर ताल से आकर मंडावल साइड जा रहा था जिसके पीछे ऊंची फ्लोरी मशीन लगी हुई थी जिसमें उसका अगला टायर खंभे से टकराने के कारण खंभा गिर गया। गनीमत रही कि तीनों तार में से सिर्फ एक तार एक लकड़ी को टच हुआ जिस पर सवार चार-पांच लड़के कूद कर अपनी जान बचाई ड्राइवर चालक को ट्रैक्टर बंद कर कूदने में थोड़ा टाइम लग गया जिसकी वजह से उसको हल्का सा झटका लगा। दो अन्य को मामूली करंट लगा है
जैसे ही दुर्घटना घटी आसपास के ग्रामीण इक_े हो गए और तुरंत 100 डायल को कॉल किया जिस पर ताल थाने से 100 डायल आकर घायलों को ताल के शासकीय अस्पताल ले गई जहां से प्राथमिक उपचार हुआ।
बड़ी घटना नहीं थी- एसआई खडिय़ा ने बताया कि जिस वाहन में करंट लगा वह रोडनिर्माण कंपनी का ही था आपसी मामला होने के कारण हमने कार्रवाई नहीं की है। बिजली कंपनी से कोई नहीं आया वे शिकायत करेंगे तो कार्रवाई करेंगे।