
फोरलेन पर कार का टायर फटा, डंपर में घुसी, डॉक्टर गंभीर घायल,फोरलेन पर कार का टायर फटा, डंपर में घुसी, डॉक्टर गंभीर घायल,फोरलेन पर कार का टायर फटा, डंपर में घुसी, डॉक्टर गंभीर घायल
रतलाम। नामली-जावरा फोरलेन पर गोकुल होटल के पास जावरा से क्लिनिक बंद कर कार से नामली घर आ रहे डॉक्टर राकेश भंसाली की कार हाईवे पर खड़े डंपर में जा घुसी। जिसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कार से बड़ी मुश्किल से निकाला व शनिवार की रात करीब ११ बजे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से इंदौर रैफर कर दिया गया।
नामली के डॉक्टर राकेश के पिता जावरा में रेलवे फाटक के पास निजी क्लीनिक चलाते हैं। शनिवार की रात करीब 10 बजे भी डॉक्टर राकेश जावरा स्थित अपने क्लीनिक को बंद करके कार से नामली लौट रहे थे। नामली बाइपास के पहले पेट्रोल पंप के सामने उनकी कार का पहिया पंचर हुआ और गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर तक गई और होटल गोकुल के सामने खड़े डंपर में उनकी कार घुस गई और डॉ राकेश उसमें फंस गए। कार की गति इतनी तेज थी कि डंपर के अंदर घुसने के बाद आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और डॉक्टर राकेश उसी के अंदर फंसे रह गए। होटल पर कार्यरत कर्मचारियों ने यह देखा और नामली में सूचना दी इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और कार से डॉक्टर राकेश को निकालने का प्रयास किया लेकिन कार की स्थिति खराब होने से उन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए। डॉ. राकेश की हालत गंभीर होने से उनको रात करीब १२ बजे इंदौर के सीएचएल अपोलों के लिए रैफर कर दिया है।
बाइक की टक्कर में युवक की मौत
रतलाम। दुकान से मामा के घर खाने का टिफिन लेने जा रहे एक युवक को शनिवार की रात अलकापुरी चौराहे के यहां बाइक सवार ने टक्कर मार दी। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के अनुसार बरखेड़ा थाने के गांव रजला के रहने वाला राजेश पिता का कचरू दमामी बैंड बाजे बजाने का काम करता है। 4 दिन पहले अंबेडकर नगर में रहने वाले अपने मामा गोपाल के यहां आया था। शनिवार की रात करीब 8 बजे राजेश मामा गोपाल के घर अंबेडकर नगर पैदल ही खाने का टिफिन लेने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में करीब अलकापुरी चौराहे के यहां बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी और मौके से बाइक सवार भाग निकला। राजेश को अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Published on:
24 Nov 2019 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
