19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दसवीं के बच्चों को अंग्रेजी, गणित व विज्ञान की दलों ने करवाई पढ़ाइ

पहले दिन आधा दर्जन स्कूलों में पहुंचे ज्ञानपुंज दर्ल

less than 1 minute read
Google source verification
दसवीं के बच्चों को अंग्रेजी, गणित व विज्ञान की दलों ने करवाई पढ़ाइ

दसवीं के बच्चों को अंग्रेजी, गणित व विज्ञान की दलों ने करवाई पढ़ाइ

रतलाम। 10वीं कक्षा में अद्र्धवार्षिक और तिमाही परीक्षा मेंं कमजोर परिणाम देने वाले स्कूलों और उनमें पढऩे वाले बच्चों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए मिशन रिजल्ट इंप्रेुवमेंट (एमआरआई) अभियान के पहले दिन बुधवार को आधा दर्जन स्कूलों में ज्ञानपुंज के दल पहुंचे। दलों ने गणित, अंग्रेजी और विज्ञान की कक्षाएं ली। ज्ञानपुंज दल के कोआर्डिनेटर जितेंद्र जोशी ने बताया दल सुबह 10.30 बजे ही स्कूलों में पहुंच गए थे और अपनी कक्षाएं शुरू कर दी। ये कक्षाएं दोपहर बाद तक लगातार चली और बारी-बारी से अंग्रेजी, विज्ञान और गणित के बारे में बच्चों को पढ़ाया गया।
पहले दिन आधा दर्जन स्कूलों में ज्ञानपुंज दल के सदस्य पढ़ाने पहुंचे। अब इनकी संख्या लगातार बढ़ाई जाएगी और हर विकासखंड में कम से कम एक दर्जन स्कूल हर दिन ज्ञानपुंज दल कवर करेगा ऐसा प्रयास किया जा रहा है। ज्ञानपुंज दल में विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। ज्ञानपुंज दल की गतिविधियों को अन्य स्कूलों में बच्चों को दिखाने के लिए यूट्यूब चैनल भी विभाग ने शुरू किया है। यूट्यूब चैनल के जरिये दूसरे स्कूलों में विषय विशेषज्ञों के ज्ञान का लाभ देने के लिए उन स्कूलों में इससे भी पढ़ाई कराई जाएगी।