रतलाम. राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिलास्तरीय ओलिंपियाड परीक्षा का आयोजन जिले मे दो परीक्षा केन्द्र पर आयोजित किया गया जिसमे पूरे जिले के प्राथमिक विद्यालय के 488 व माध्यमिक विद्यालय के 1321 चयनित बच्चो ने भाग लिया।
पूर्व में प्रदेश के समस्त जनशिक्षा केंद्र के साथ-साथ जिले के 61 जनशिक्षा केंद्र पर ओलिंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया था । उस परीक्षा के चयनित छात्र-छात्राओ ने जिला स्तरीय परीक्षा में भाग लिया। उक्त परीक्षा मे प्राथमिक स्तर कक्षा 2 से 3 व कक्षा 4 से 5 वर्ग समूह मे अंग्रेजी विषय माध्यमिक स्तर पर कक्षा 6से 8 वर्ग समूह हेतु हिन्दी, अग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया।
जन शिक्षा केन्द्र पर आयोजित परीक्षा परिणाम के आधार पर माध्यमिक वर्ग मे पाचो वर्ग मे उत्तीर्ण 5 व चार वर्गो मे उत्तीर्ण 18 बच्चो को पुष्प माला से स्वागत कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर राज्य शिक्षा केन्द्र के प्रभारी वैभव श्रीवास्तव, जिला परीयोजना समन्वयक एमएल सासरी, एपीसी मुकेश राठौर, खण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक विवेक नागर, बीएसी अजय बक्शी, भूपेन्द्र सिह सिसोदिया, अशफाक कुरेशी, चरणसिंह चन्द्रावत सहित जनशिक्षक शिक्षक उपस्थित थे।