12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

#Ratlam News : फलदार हरेभरे पेड़ पर चला दी ऑरी, Watch Video

रतलाम। सरकार की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं, वहीं विद्युत वितरण केन्द्र के आलाधिकारियों ने वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के बजाय बिजली केबल डालने के लिए टहनियों की बजाय बगैर राजस्व विभाग की अनुमति के हरा फलदार इमली का आधा पेड़ काट दिया।

Google source verification

शनिवार को दोपहर में सुखेड़ा के नागराज मंदिर से मात्र 20 कदम दूर पर एक हरा-भरा इमली के फल से लदा पेड़ आधा से ज्यादा बड़े-बड़े तने को ऑरी मशीन से काट कर धराशायी कर दिया गया। जब डामर सडक़ के एक छोर पर फलों से लदा हरा वृक्ष सडक़ पर गिरा तो लगभग आधा घंटा तक सडक़ के दोनों तरफ जाम की स्थिति निर्मित हो गई, जिसमें बच्चों के स्कूल वाहन भी फंस गए।

नवीन बिजली केबल डालने का काम चल रहा


सबसे बड़ी विडंबना यह रहीं की इस हरे फलदार वृक्ष को हर कोई काटता हुआ देख रहा था, यही नहीं इस इमली के वृक्ष पर लगीं हुईं इमली के फल को समेटने के लिए लोग टूट पड़े। इस वृक्ष को जब काटा जा रहा था, तब सुखेड़ा विद्युत वितरण केन्द्र के कर्मचारी भी इस नजारे को देखने में मशगुल थे। सुखेड़ा में नवीन बिजली केबल डालने का काम चल रहा है, किन्तु विद्युत विभाग के कर्मचारी ठेकेदार बेवजह वृक्षों को काटने का काम कर रहे हैं, जब मध्यप्रदेश विद्युत विभाग के डीई पटेल से मोबाइल पर बात करना चाही तो उन्होंने नहीं उठाया।

नहीं ली अनुमति वृक्ष काटने वालों पर करेंगे कार्रवाई


वृक्ष को कटाई के लेकर सुखेड़ा हल्का पटवारी रुपसिंह खराड़ी से अनुमति को लेकर पत्रिका प्रतिनिधि ने जानकारी चाही गई तो खराड़ी ने बताया कि मैं बाहर हूं, वैसे इस वृक्ष के काटने की अनुमति नहीं दी गई है। जब पिपलौदा तहसीलदार देवेन्द्र कुमार दडि़ंग से जानकारी चाही गई तो उन्होंने भी अनुमति नहीं लेने की बात कहते हुए वृक्ष काटने वालों पर कार्यवाही करने की बात कही।