रतलाम. भगवान देवरा देव नारायण के जन्मदिन पर शुक्रवार को जावरा के करीब चिकलाना में झांकी निकल रही थी। इसी दौरान एक धार्मिक स्थल के सामने कुछ लोगों ने डीजे बजाने की बात का विरोध किया व इसे बंद करने को कहा। इसके बाद विवाद हो गया। मामले की सूचना मिलने पर जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति पहुंचे व दोनों पक्ष से बात की।
ग्रामीणों ने बताया कि झांकी के साथ डीजे बज रहा था। एक धार्मिक स्थल के सामने कुछ लोग हाथ में पत्थर लेकर खड़े हो गए व डीजे बंद करने की बात कहने लगे। जब बात मानने से इंकार किया तो विवाद करने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना देना शुरू कर दिया। बाद में प्रशासन व पुलिस पहुंची व सभी को समझाने का प्रयास किया। बाद में बड़ी संख्या में ग्रामीण कालूखेड़ा पुलिस थाने पहुंचे व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
गांव के उपसरपंच बद्रीलाल धाकड़ की शिकायत पर कालूखेड़ा पुलिस ने आरोपी गुल हुसैन पिता मियाजान खान, इमरान पिता ईस्माइल खान, जहांगीर पिता नयूम निवासी चिकलाना व इरफान खान निवासी उज्जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूचना के अनुसार कालूखेड़ा पुलिस थाने का घेराव जारी है व सभी आरोपी फिलहाल फरार है।