22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें वीडियो अजग गजब है यह रेलवे का Q ट्रैक

अब तक आपने रेलवे के अनेक वीडियो देखें होंगे, लेकिन इस तरह का वीडियो आज तक नहीं देखा होगा। जब रतलाम रेल मंडल में अंगे्रजो द्वारा बनाए गए डायमंड क्रांसिंग को समाप्त किया गया तब RATLAM Q TRACK अस्तित्व में आया।

2 min read
Google source verification
ratlam q track video

ratlam q track video


रतलाम। अब तक आपने रेलवे के अनेक वीडियो देखें होंगे, लेकिन इस तरह का वीडियो आज तक नहीं देखा होगा। जब रतलाम रेल मंडल में अंगे्रजो द्वारा बनाए गए डायमंड क्रांसिंग को समाप्त किया गया तब RATLAM Q TRACK अस्तित्व में आया। इसको क्यूट्रैक इसलिए कहते है, क्योंकि करीब 4 किमी लंबा यह रेलमार्ग अंगे्रजी के क्यू अक्षर की तरह बना हुआ है। हमारे साथ देखें पहली बार इस क्यूट्रैक को।

MUST READ : मंदी की मार से रेलवे को मालभाड़ा में झटका


अगर आप इंदौर या महू से रतलाम होते हुए मंदसौर या नीमच के रास्ते चित्तौडग़ढ़, जयपुर, उदयपुर, जाते है तो यह क्यूट्रैक आता है। इस क्यूट्रैक का निर्माण रेलवे ने वर्ष 2008 में नीमच-रतलाम-इंदौर-महू रेल मार्ग के आमान परिवर्तन के दौरान किया था। तब से अब तक जितनी बार यात्री ट्रेन में यात्रा करते है इस क्यूट्रैक को देखते है। यहां पर रेलवे ने महू-इंदौर के रास्ते नीमच तक विद्युतिकरण कार्य को कर दिया है। इसलिए अब सिर्फ 4 किमी लंबे क्यूट्रैक पर विद्युतिकरण कार्य होना रह गया है। रेलवे के अनुसार इस कार्य को भी दिसंबर के पूर्व कर लिया जाएगा।

MUST READ : 5 नवंबर से बदल जाएगा इन पांच राशि वालों का भाग्य

फिर चलेगी अनेक यात्री ट्रेन
रेलवे के अनुसार क्यूट्रैक पर विद्युतिकरण कार्य दिसंबर में पूरा होगा। इसके अलावा नीमच से चित्तौडग़ढ़ तक विद्युतिकरण कार्य को भी रेलवे ने जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य लिया है। इसके बाद महू-इंदौर के रास्ते रेलवे जयपुर, उदयपुर व नई दिल्ली तक अनेक यात्री ट्रेन चलाएगा। इसके अलावा जो साप्ताहिक ट्रेन इंदौर व महू आकर समाप्त होती है उनको रेलवे की योजना मंडल के चित्तौडग़ढ़ स्टेशन तक बढ़ाने की है। रेलवे को इन ट्रेन के रखरखाव को लेकर परेशानी भी नहीं होगी, क्योंकि शंभुपूरा में रेलवे ने रखरखाव के लिए कर्मचारी नियुक्त कर दिए है।

MUST READ : VIDEO सरदार पटेल जयंती : रतलाम पश्चिम रेलवे का पहला स्टेशन जहां लगी सरदार की मुर्ति

सस्ता हो गया रेलवे रिटायर्रिंग रूम में कमरा बुकिंग करना, यह है कारण

ट्रेन में वापसी की भीड़, सीसीटीवी कैमरे बंद

VIDEO होने वाले है सबसे बड़े चुनाव, तय होगा कौन सी विचारधारा है मजबूत

INDIAN RAILWAY 18 स्टेशन पर खोलने जा रहा खानपान की स्टॉल

IMAGE CREDIT: patrika

बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग