22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समय पर सजगता दिखाकर रोकी बड़ी ट्रेन दुर्घटना

जब ट्रेन चलती है तो जरा सी लापरवाही ही बड़ी दुर्घटना का कारण बनती है। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में कर्मचारियों की सजगता के चलते दो बड़ी ट्रेन दुर्घटना को होने से बचाया गया। इसके बाद रेलवे के इन कर्मचारियों का पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सम्मान किया।

2 min read
Google source verification
railway

railway

रतलाम. रेल मंडल में सजगता दिखाकर समय पर संभावित ट्रेन दुर्घटना रोकने वाले दो रेल कर्मचारियों का बुधवार को रेल मंडल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने सम्मान किया है। इनके अलावा महाप्रबंधक आलोक कंसल ने भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से अन्य कर्मचारियों का सम्मान बेहतर कार्य पर किया है।

मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक कंसल द्वारा पश्चिम रेलवे के सभी मंडल पर बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को 'मैन ऑफ दी मंथ' पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में मार्च- 2021 में बेहतर कार्य करने वाले मंडल के बिमल कुमार-लोको पायलट शंटर/रतलाम एवं राकेश ठाकुर- स्टेशन अधीक्षक/दाहोद को पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक द्वारा वर्चुअल मरध्यम से पुरस्कृत किया गया। दोनों कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता द्वारा सम्मान पत्र एवं नकद राशि दी।

IMAGE CREDIT: patrika

यह किया था विमल ने
रतलाम डाउन यार्ड में मल्टिपल लोको को चलाने करने से पहले लोको चेक करने पर लोको नं. 23584 की व्हील नंबर 1 एवं 3 के बीच चार इंच का बोगी क्रेक पाया गया था। जिसकी सूचना कंट्रोल ऑफिस में दी तथा क्रेक की पुष्टि होने पर लोको को कार्य से अलग किया गया। इस प्रकार संबंधित कर्मचारी की कार्य के प्रति जागरुकता के कारण एक संभावित दुर्घटना को समय पूर्व टाला जा सका।

ठाकुर ने किया यह काम
15 मार्च को दाहोद स्टेशन अधीक्षक राकेश ठाकुर डयूटी के दौरान डाउन की ओर जा रही एनईबॉक्स के स्टेशन से रनिंग थू्र पास होते समय उक्त ट्रेन के ब्रेकवान से फ्लैट टायर की आवाज सुनाई दी। ठाकुर ने बगैर समय गंवाए 'रोको और जांच करो' का संदेश देकर गाड़ी को दाहोद स्टेशन पर रुकवाया तथा कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों द्वारा जांच करवाने पर 70 एमएम का फ्लैट टायर पाया गया जो गाड़ी के संचालन के लिए असुरक्षित था। इस प्रकार कर्मचारी के सजगता एवं सतर्कता के कारण एक संभावित दुर्घटना को रोका गया।


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग