20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 करोड़ की राशि से होगा Ratlam Railway Station का विस्तार, यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं

योजना अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार का विस्तार करना, रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करना, बगीचा बनाना, यात्री शेड बनाना, संगीतमय फव्वारा लगाना आदि शामिल है। नए सप्ताह में जो बैठक होगी, उसमें इंजीनियरिंग विभाग, कार्य विभाग सहित अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे। इसमें ही अपने - अपने विभाग अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
ratlam railway station hindi news

ratlam railway station hindi news

रतलाम. रेलवे स्टेशन रिडेवलेपमेंट योजना में कंसलटेंसी ने जो प्लान दिया है, वो रेल मंडल को मिल गया है। अब सोमवार व मंगलवार को इस पर मंथन किया जाएगा। करीब 20 करोड़ रुपए वाले इस प्लान के अनुसार रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाएगा। योजना अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार का विस्तार करना, रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करना, बगीचा बनाना, यात्री शेड बनाना, संगीतमय फव्वारा लगाना आदि शामिल है। नए सप्ताह में जो बैठक होगी, उसमें इंजीनियरिंग विभाग, कार्य विभाग सहित अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे। इसमें ही अपने - अपने विभाग अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

#Ratlam DRM ने कही बड़ी बात, देखें VIDEO |#Ratlam DRM said a big thing, watch VIDEO

रेलवे ने स्टेशन विस्तार की योजना अंतर्गत दो चरण में इसके लिए योजना बनाई थी। पहले चरण में 12 करोड़ रुपए तो दूसरे चरण में 10 करोड़ रुपए में निर्माण कार्य होना थे। इस बीच कोरोना आ गया व पहले चरण का काम पूरा होने के बाद दूसरे चरण का काम पूरा नहीं हो पाया। तब से अब तक दूसरे चरण के काम के लिए कई बार योजना तो बनी, लेकिन वो धरातल पर नहीं उतर पाई।

Vande Bharat Train में पेशाब करने के लिए शख्स को चुकाने पड़े 6 हजार, पढ़े पूरा मामला

ये काम शामिल है - योजना में योजना अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार का विस्तार करना, रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करना, बगीचा बनाना, यात्री शेड बनाना, संगीतमय फव्वारा लगाना आदि शामिल है। नए सप्ताह में जो बैठक होगी, उसमें इंजीनियरिंग विभाग, कार्य विभाग सहित अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहेंगे। इसमें ही अपने - अपने विभाग अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

#Railway में 96 साल पुरानी, 267 टन की टर्न टेबल, अब किया ये काम, ये है Exclusive Video

आकर्षक योजनाएं बनाई गई

रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए दूसरे चरण की योजना के लिए जब फंड की कमी सामने आई तो नया प्रस्ताव बनाकर भेजा गया। इसमें 5 करोड़ रुपए में प्लेटफॉर्म नंबर चार पर यात्री सुविधाओं का विस्तार सहित नए शेड बनाना शामिल था। बाद में इस योजना को भी रद्द कर दिया। इसके बाद गुडग़ांव की एक निजी कंपनी को कंसलटेंसी के रुप में रखा गया, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम को ही कार्य विभाग को मिली है। इसमें रेल रेस्टोरेंट सहित कई आकर्षक योजनाएं बनाई गई है। करीब 20 करोड़ रुपए वाली योजना को पूरी मंजूरी दी जाएगी या नहीं इस पर अहम बैठक सोमवार व मंगलवार को रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार लेंगे।

माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रेलवे की बड़ी सौगात

इसी माह मंजूरी - मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीणा ने बताया कि रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट के लिए कंसलटेंसी की रिपोर्ट मिल गई है। इस पर मंजूरी इसी माह दे दी जाएगी।

ट्रेन की बोगी बन गई WWE का रिंग, एक दूसरे पर टूट पड़े महिला-पुरुष, देखें वीडियो

IMAGE CREDIT: patrika