
#Ratlam एक ऐसा स्टेशन जहां सामान का बिल मांगों तो कहते हैं मशीन खराब
रतलाम। रतलाम रेलवे स्टेशन पर कैंटीन संचालक मनमर्जी से खाद्य सामग्री व पेय पदार्थ के दाम ले रहे हैं। प्रतिदिन हजारों यात्रियों के साथ लूट हो रही है। जिम्मेदार मिलीभगत के खेल में चुप हैं। हर स्टॉल पर लिखा है कि बिल नहीं तो पैसे नहीं, लेकिन विडम्बना यह है कि किसी भी स्टॉल पर इसकी पालना नहीं की जा रही है। यात्रियों की शिकायत पर पत्रिका टीम ने ग्राहक बनकर स्टॉल से सामान खरीदा तो हकीकत सामने आई। बिल मांगने पर किसी ने मशीन खराब का बहाना बनाया तो किसी ने दिया हुआ सामान वापस लेकर कहा कि दूसरी दुकान से खरीद लें।
इसलिए सभी बेखौफ
ट्रेन से उतरकर सामान खरीदने वाले ज्यादा जल्दी में रहते हैं और सामान लेकर जो राशि दुकानदार मांग लेता है, देकर चले जाते हैं। ना वे बिल मांगते हैं और ना ही दुकानदार देता है। प्रिंट रेट से अधिक कीमत वसूलने पर भी वह ग्राहक कुछ नहीं कर पाता है।
प्लेटफार्म क्रमांक - 4
स्थान - प्लेटफार्म 4 में एक कैंटीन
रिपोर्टर - चाय कितनी की है।
दुकानदार - दस रुपए की
रिपोर्टर - बाहर पांच रुपए लिखा है
दुकानदार - वह तो स्टाफ के लिए या फिर कोई मांगता है तो देते हैं।
रिपोर्टर - मुझे पांच वाली ही चाहिए
दुकानदार - ठीक है दूसरा छोटा कप निकाला और उसमें चाय भरकर दे दी।
रिपोर्टर - पांच रुपए दुकानदार को दिए और कुछ देर इंतजार किया तो वहां आधा दर्जन लोग चाय लेने आए और सभी को 10-10 रुपए में ही चाय दी गई।
प्लेटफार्म क्रमांक - 4
स्थान - प्रवेश द्वार के पास
रिपोर्टर - नमकीन कितने की है।
दुकानदार - 50 रुपए की 200 ग्राम का पैकेट
रिपोर्टर - 100 रुपए देकर कहा-इसका बिल दीजिए
दुकानदार - मशीन खराब हो गई है। दो-चार दिन से ऐसा ही है और आगे भी
दो-चार दिन तक मशीन नहीं सुधरेगी।
रिपोर्टर- महंगी है नमकीन
दुकानदार- रतलाम रेलवे स्टेशन पर तो इस भाव ही मिलेगी।
प्लेटफार्म क्रमांक - 4
स्थान - प्लेटफार्म के बायीं तरफ की दुकान
रिपोर्टर - बिस्किट का पैकेट कितने का है
दुकानदार - 20 रुपए का है। प्रिंट भी 20 रुपए ही निकला।
रिपोर्टर - बिल दे दीजिये
दुकानदार - वो सामने वाली दुकान से ले लो। वह भी हमारी ही है।
रिपोर्टर - मैं वहां क्यों जाऊं, मैंने यहां से वस्तु खरीदी है। आप लाकर दो।
दुकानदार - ऐसा करो पैकेट वापस दे दो और ये रुपए लो वहीं से खरीद लेना।
Updated on:
29 Oct 2022 09:42 pm
Published on:
29 Oct 2022 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
