14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टाम्प नहीं मिलने से लोग परेशान, भटकते रहे कोर्ट

स्टाम्प वेंडरों की हड़ताल का दिखा खासा असर

less than 1 minute read
Google source verification
स्टाम्प नहीं मिलने से लोग परेशान, भटकते रहे कोर्ट

स्टाम्प नहीं मिलने से लोग परेशान, भटकते रहे कोर्ट

रतलाम. शहर में गुरुवार को भी रजिस्ट्री, स्टाम्प प्रोवाइडर सर्विस प्रदाता हाथ पर हाथ धर बैठे रहे। पंजीयक कार्यालय में धरना देकर अपने कारोबार को बंद रखा। उनका कहना है कि सारे कारोबार बंद होने के बाद भी सर्वर नहीं चल रहा। उच्चस्तरीय बैठक में भी नतीजा नहीं निकला। जब ई स्टाम्प निकालने के लिए प्रयास किया जाता है त स्टाम्प की प्रिंट नहीं आकर रसीद प्राप्त होती है। इसलिए हड़ताल जारी रहेगी।


इधर विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि शिकायत के बाद संपदा सर्वर में सुधार हुआ है। सर्वर शुरू हो गया है। हमने सर्विस प्रोवाइडरों को हड़ताल समाप्त कर कार्य करने को कहा है। वे नहीं माने।
अध्यक्ष दिलीप कोठारी, निलेश गांधी, पूर्व अध्यक्ष हितेश गुप्ता, अभय मूणत, लोकेश शर्मा, नितिन मेहता, प्रीतम माहेश्वरी, महेन्द्र शर्मा, अर्पित मंडवारिया, सौरभ गांधी, पवन मूणत, वीरेन्द्र पितलिया, रैनीष मेहता, ईशान उपाध्याय, राजेश वासनवाल, लोकेश जैन, छोगालाल जाट, लखन पाटीदार, अभय मूणत, वीरेन्द्र सिंह बाथव आदि ने धरने पर बैठकर विरोध जताया।
सोमवार को अन्य स्थानों से कराएंगे बुक
संपदा सर्वर शुरू हो गया है। हमने सभी सर्विस प्रोवाइडरों से हड़ताल समाप्त कर काम करने को कहा है। अगर सोमवार को कार्य प्रारंभ नहीं किया तो हम अन्य स्थानों से स्टॉल बुक कराएंगे। सरकार को राजस्व का नुकसान नहीं होता है। पर दस्तावेज पंजीयन व रजिस्ट्री कराने वालों को परेशानी होती है।
अमरीश नायडु, जिला पंजीयक, रतलाम।