
Ratlam's Manak Chowk police station constable Jhanna Gamd and husband died
एमपी के रतलाम में भीषण हादसा (Ratlam Accident) हुआ। यहां एक कार रास्ते पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे घायल हो गए। जावरा लेबड़ फोरलेन पर हुए इस हादसे के बाद ट्रक में घुसी कार को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। कार में से भी पति पत्नी के शव निकालने के लिए क्रेन की सहायता लेनी पड़ी।
पुलिस अधिकारियोें के अनुसार फोरलेन पर स्पीड से जा रही कार रोड पर खड़े ट्रक में घुस गई। कार में रतलाम पुलिस की आरक्षक झन्ना गामड़ और उनका परिवार सवार था। हादसे में 32 साल की झन्ना गामड़ और उनके पति 32 वर्षीय अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।
गामड़ दंपत्ति के दोनों बच्चे कार में पीछे की सीट पर बैठे थे, इसलिए उनकी जान तो बच गई पर वे भी बुरी तरह घायल हो गए। 7 साल की पीरल व 4 साल के श्रेयांश को कार से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि आरक्षक झन्ना गामड़ अपने परिवार के साथ कार नंबर एमपी-12/सीए-0748 से बदनावर की ओर से रतलाम आ रहीं थीं। फोरलेन पर झाबरापाड़ा में रोड के बीच में खड़े एक ट्रक क्रमांक एचआर-67/9986 से उनकी कार घुस गई। भीषण हादसे में कार सवार दंपत्ति की मौत हो गई। जेसीबी की सहायता से कार को ट्रक से अलग किया गया।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को तड़के करीब चार बजे यह हादसा हुआ। स्वर्गीय झन्ना गामड़ रतलाम के माणक चौक थाना में पदस्थ थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कालेज भिजवाए गए।
Updated on:
08 Feb 2025 04:23 pm
Published on:
08 Feb 2025 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
