29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में भीषण हादसा, ट्रक में जा घुसी कार, दो बच्चों को बिलखता छोड़ दंपत्ति ने तोड़ा दम

Ratlam's Manak Chowk police station constable Jhanna Gamd and husband died एमपी के रतलाम में भीषण हादसा (Ratlam Accident) हुआ। यहां एक कार रास्ते पर खड़े ट्रक में जा घुसी।

less than 1 minute read
Google source verification
Ratlam's Manak Chowk police station constable Jhanna Gamd and husband died

Ratlam's Manak Chowk police station constable Jhanna Gamd and husband died

एमपी के रतलाम में भीषण हादसा (Ratlam Accident) हुआ। यहां एक कार रास्ते पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे घायल हो गए। जावरा लेबड़ फोरलेन पर हुए इस हादसे के बाद ट्रक में घुसी कार को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। कार में से भी पति पत्नी के शव निकालने के लिए क्रेन की सहायता लेनी पड़ी।

पुलिस अधिकारियोें के अनुसार फोरलेन पर स्पीड से जा रही कार रोड पर खड़े ट्रक में घुस गई। कार में रतलाम पुलिस की आरक्षक झन्ना गामड़ और उनका परिवार सवार था। हादसे में 32 साल की झन्ना गामड़ और उनके पति 32 वर्षीय अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।

गामड़ दंपत्ति के दोनों बच्चे कार में पीछे की सीट पर बैठे थे, इसलिए उनकी जान तो बच गई पर वे भी बुरी तरह घायल हो गए। 7 साल की पीरल व 4 साल के श्रेयांश को कार से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें: एमपी में खतरनाक वायरस से फिर पसरी दहशत, मरीज में मिले नए सिंड्रोम के लक्षण

बताया जा रहा है कि आरक्षक झन्ना गामड़ अपने परिवार के साथ कार नंबर एमपी-12/सीए-0748 से बदनावर की ओर से रतलाम आ रहीं थीं। फोरलेन पर झाबरापाड़ा में रोड के बीच में खड़े एक ट्रक क्रमांक एचआर-67/9986 से उनकी कार घुस गई। भीषण हादसे में कार सवार दंपत्ति की मौत हो गई। जेसीबी की सहायता से कार को ट्रक से अलग किया गया।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को तड़के करीब चार बजे यह हादसा हुआ। स्वर्गीय झन्ना गामड़ रतलाम के माणक चौक थाना में पदस्थ थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कालेज भिजवाए गए।