
रतलाम। दशहरे पर नेहरू स्टेडियम और हनुमान ताल पर होने वाले रावण दहन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। लगातार बारिश के चलते मैदान में कीचड़ भी परेशानी का कारण बन रहा है, जिसे पाटने की व्यवस्था चल रही है। रावण दहन के पूर्व दोनों स्थानों पर वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार दोपहर कलेक्टर और एसपी टीम सहित मौके पर पहुंचे। स्टेडियम में रात 9 बजे और हनुमान ताल मैदान पर रात 8 बजे रावण दहन होगा।
कलेक्टर, एसपी ने रावण दहन स्थलों पर आम जनता के सुगम आवागमन के लिए गेट निर्माण, बेरीकेटिंग के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त यहां पर पेयजल व्यवस्था, फ ायर ब्रिग्रेड, आपात चिकित्सा एंबुलेंस आदि के लिए भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए है। वहीं यहां की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में निगमायुक्त एसके सिंह को निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान महापौर डॉ. सुनीता यार्दे भी साथ रही। कलेक्टर-एसपी ने स्टेडियम परिसर में प्रवेश के साथ ही भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था का जायजा लिया।
स्टेडियम में रहेंगे तीन रास्ते
नेहरू स्टेडियम में निर्माण कार्य के चलते यहां की व्यवस्था को फिर से पूर्व की तरह बनाने का प्रयास किया जा रहा है। एेसे में यहां पर तीन गेट रहेंगे, जिसमें एक वीआईपी गेट रहेगा, जहां से वीआईपी की एंट्री होगा। दूसरे गेट से रथ और सवारी जाएगी और तीसरे पुराने बड़े से आमजन की आवाजाही होगी। स्टेडियम परिसर में जाने के लिए फिलहाल जो रास्ते बंद किए गए है, उन्हे फिर से खोला जाएगा। वहीं जहां पर निर्माण कार्य पूरी तरह से तोड़ा गया है, वहां पर मजबूत तरीके से बेरिकैट्स लगाने के निर्देश दिए है।
इन स्थानों पर रहेगी पार्र्किंग
दशहरे पर रावण दहन देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए रोटरी गार्डन से कोर्ट परिसर तक नो व्हीकल जोन रखा जाएगा। छत्रीपुल पर दीवाकर ऑटो पार्ट्स के पास वीआईपी पार्र्किंग रहेगी। वहीं आमजन के लिए कॉन्वेंट स्कूल परिसर के पास से कोर्ट परिसर तक बने पार्र्किंग स्थल लोग वाहन पार्क कर सकेंगे। चार पहियां वाहनों को लोकेंद्र भवन के पास पार्क कराया जाएगा।
मूर्ति विसर्जन स्थल पर रहेगी सुरक्षा
माता की आराधना के बाद दशहरे के दिन अल सुबह मूर्ति विसर्जन के लिए झाली तालाब और हनुमान ताल के साथ ही माही नदी पर पहुंचने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए उक्त स्थलों पर पुलिस व्यवस्था रहेगी। मूर्तियों का विसर्जन दशमी को दोपहर 12 बजे तक किए जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया है। वहीं मूर्ति विसर्जन स्थल पर आवश्यक पुलिस बल, लाउड स्पीकर व प्रशिक्षक तैराकों की व्यवस्था करने की बात कही है।
दीपावली पर बाजार एकांगी रहेंगे
दशहरे के साथ ही पुलिस-प्रशासन ने दीपावली पर्व को लेकर भी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। दीपोत्सव पर बाजार में बढऩे वाली भीड़ को नियंत्रण करने के लिए और जाम की समस्या से बचने के लिए शहर के प्रमुख बाजार माणक चौक, चांदनी चौक को एकांगी मार्ग घोषित किया जाएगा। उक्त बाजार में वाहनों का प्रवेश सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
Published on:
07 Oct 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
