16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागेश्वर तीर्थ में गुरु गुणानुवाद सभा आचार्यश्री की निश्रा में

नागेश्वर तीर्थ में गुरु गुणानुवाद सभा आचार्यश्री की निश्रा में

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Akram Khan

Nov 30, 2018

patrika

नागेश्वर तीर्थ में गुरु गुणानुवाद सभा आचार्यश्री की निश्रा में

रतलाम। (आलोट) समीप के जैन तीर्थ नागेश्वर उन्हेल में नागेश्वर तीर्थोध्दारक पन्यास प्रवर गुरुदेव अभयसागर महाराज की 32 वीं पुण्यतिथि पर गुणानुवाद सभा का आयोजन 1 दिसंबर को होगा। उक्त कार्यक्रम बंधुबेलडी आचार्यश्री हेमचंद्रसागरसूरिजी मसा एवं गणिवर्य विरागसागर मसा आदि ठाणा की निश्रा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर आचार्यश्री जयंतसेनसूरिजी मसा की समुदायवर्तिनी साध्वी विद्धवतरत्न श्रीजी आदि ठाणा भी विराजित रहेंगे। तीर्थ पेढ़ी के सचिव दीपचंद जैन ने बताया कि श्री नागेश्वर तीर्थ के प्रारंभिक उद्भव एवं विकास में पन्यास प्रवरश्री का अमूल्य मार्गदर्शन रहा है। गुरुदेव के प्रति कृतज्ञांजलि प्रकट करने हेतु प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि अगहन वदी नवमी के अवसर पर तीर्थ स्थल पर गुरु समर्पण महोत्सव का आयोजन होता है। इसमे स्थानीय ट्रस्ट मंडल, श्रीसंघ सहित बाहर से आए हुए सैकड़ों गुरुभक्त सम्मिलित होंगे। पुण्यतिथि के अवसर पर मंदिर परिसर में स्थित अभयसागर मसा की चरण पादुका देहरी में आकर्षक साजसज्जा की जाएगी। प्रात: 9 बजे गुणानुवाद सभा दोपहर में मंदिर में 18 अभिषेक एवं अंगरचना आदि का आयोजन होगा । नवकाशी एवं साधार्मिक वात्सल्य का आयोजन गौतमकुमार जंबुकुमार धींग परिवार डग वाला की ओर से होगा। गुुरु गुणानुवाद सभा को निश्रा प्रदान करने हेतु बंधुबेलडी आचार्यश्री हेमचंद्रसागरसूरिजी एवं गणिवर्य विरागसागरमसा आदि ठाणा का भव्य मंगल प्रवेश गुरुवार को सुबह 9 बजे आलोट रोड पर स्थित गोशाला परिसर से बैन्ड-बाजों के साथ हुआ । तीर्थ पेढ़ी के सहसचिव धर्मचंद जैन की अगुवाई मे जैन श्रीसंघ उन्हेल के सदस्यो ने आचार्यश्री की गर्मजोशी से अगवानी की। महिलाओं ने जगह-जगह अक्षत श्रीफल से गहुली कर आचार्य श्री को बधाया। प्रवेश पश्चात मांगलिक प्रवचन हुए।

सेजावता में सहूलियत के लिए तौलने लगे मटर
जावरा. सब्जी मंडी में स्थान की कमी के चलते एवं लहसुन मंडी में भी निर्माण के चलते बुधवार को सेजावता के दशहरा मैदान को अस्थायी मंडी बना दिया गया। यहां मटर की निलामी एवं तौल हुआ तो किसानों को भी यातायात जाम में फसने से राहत मिली।
वर्तमान में शहर के मध्य स्थित तिलक सब्जी मंडी सब्जियों की आवक के अनुपात में काफी छोटी हो गई है और इसी चलते लहसुन मंडी में सब्जी मंडी और फु्रट मंडी शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। इसी के तहत लहसुन मंडी में निर्माण भी हो रहा है। यही वजह है कि एक तरफ सब्जी मंडी में जगह नहीं तो दूसरी तरफ लहसुन मंडी में भी जगह उपलब्ध नहीं होने से विकल्प के रुप में सेजावता स्थित दशहरा मैदान को अस्थायी मंडी बनाया जा रहा है। इसी के चलते यहां बुधवार को मटर की निलामी भी हुई और तोल भी हुआ। बताया जा रहा है कि वर्तमान में मटर की आवक ज्यादा रहेगी इसलिए इस विकल्प की व्यवस्था की गई है, आने वाले दिनो में यदि अन्य सब्जियां भी बम्पर उत्पादन के साथ यहां पहुंची तो निलामी और तोल सेजावता में ही किया जाएगा। इस व्यवस्था से फिलहाल किसानों को राहत जरूर हो रही है।